Trending Quiz : मोहनजोदड़ो का अर्थ क्या होता है?
Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए जनरल नॉलेज से प्रश्न हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहे हैं. ऐसे में GK के सवालों को याद करने का सबसे बेहतर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. आज हम आपके लिए Quiz के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज किसी वरदान से कम नहीं है. इन दिनों प्रतिभागी अपना जीके मजबूत करने के के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को खूब सर्च कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.
सवाल 1 - किस फल को पकने में करीब 2 साल का समय लगता है?
जवाब 1 - अनानास ही वो फल है, जिसे पकने में करीब 2 साल का समय लग जाता है.
सवाल 2 - भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाब 2 - डॉलफिन मछली ही भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है.
सवाल 3 - ताजमहल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
जवाब 3 - दरअसल, ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था.
सवाल 4 - दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब 4 - दूरबीन का अविष्कार गैलिलियो द्वारा किया गया था.
सवाल 5 -आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब 5 - दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.
सवाल 6 - ऐसा कौन सा फल है, जिसे फ्रिज में रखने पर वह जहर बन जाता है?
जवाब 6 - तरबूज वो एकमात्र ऐसा फल है, जिसे अगर फ्रिज में रख दिया जाए, तो वह जहर बन जाता है.
सवाल 7 - ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर फूल नहीं आता?
जवाब 7 - फर्न एक ऐसा पौधा है जिसमें फूल नहीं होता है.
सवाल 8 - ऐसा कौन सा फूल है जिसे हम खा सकते हैं?
जवाब 8 - फूलगोभी, ब्रोकली, सूरजमुखी आदि फूलों के ऐसे भाग हैं जिन्हें हम खा सकते हैं.
सवाल 9 - मोहनजोदड़ो का अर्थ क्या होता है?
जवाब 9 - मोहनजोदड़ो का अर्थ "मृतकों का टीला" है.