Trending Quiz : लाल किले में कुल कितने कमरे बने हुए हैं?
Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं में अगर आपकी जीके अच्छी होगी तो, आप बेहरत प्रदर्शन तो करेंगे ही, साथ हि, लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे. इस लिए हम आपको जीके के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
General Knowledge Trending Quiz : जनरल नॉलेज हमारे लिए बहुत अहम है. इससे आप ना सिर्फ प्रतियोगी पररीक्षाओं में अव्वल रहेंगे, बल्कि दैनिक जीवन में भी यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. बता दें, कि सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. ऐसे में, हम आपके लिए जनरल नॉलेज के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो आपकी बहुत मदद कर सकते हैं.
सवाल 1 - सांप कौन सा रंग देखकर पागल हो जाता है?
जवाब 1 - सांप नीला रंग देखकर पागल हो जाता है.
सवाल 2 - सात पहाड़ियों का नगर किस शहर को कहा जाता है और क्यों?
जवाब 2 - सिटी ऑफ रोम को सात पहाड़ियों का शहर कहा जाता है. यह शहर सात पहाड़ियों से घिरा हुआ होने के कारण सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है.
सवाल 3 - भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां है?
जवाब 3 - भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कोलकाता में है.
सवाल 4 - चांद पर सबसे पहले कौन सा जानवर गया था?
जवाब 4 - हालांकि, चांद पर जाने वाला पहला जानवर एक कुत्ता था.
सवाल 5 - किस सागर में एक भी मछली नहीं पाई जाती है?
जवाब 5 - मृत सागर का पानी सामान्य समुद्री पानी से 6–7 गुना ज्यादा खारा होता है. नमक की मात्रा ज्यादा होने के कारण मछली तथा दूसरे समुद्री जीव जीवित नहीं रह सकते हैं.
सवाल 6 - देश में पहली बार राष्ट्रपति शासन किस राज्य में लगाया गया था?
जवाब 6 - सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आजादी के बाद पंजाब वह राज्य था, जहां राष्ट्रपति शासन लगाया गया था. कांग्रेस में फूट की वजह से यहां 20 जून 1951 से 17 अप्रैल 1952 के बीच राष्ट्रपति शासन लगाया गया.
सवाल 7 - लाल किले में कुल कितने कमरे बने हुए हैं?
जवाब 7 - दरअसल, लाल किले में कुल 6 कमरे बने हुए हैं.
Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.