Trending Quiz: अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा हो, तो आपके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को क्लियर करना आसान हो जाता है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ सवाल और जवाब लेकर आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सवाल:  टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था?
जवाबः टेलीफोन का आविष्कार अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने किया था. 


सवाल:  'मसलों का बगीचा' भारत के किस राज्य को कहते हैं. 
जवाबः  'मसलों का बगीचा' केरल को कहते हैं. 


 
सवाल: पृथ्वी पर सबसे बड़ा जीवित जीव कौन सा है?
जवाबः  पृथ्वी पर सबसे बड़ा जीवित जीव ब्लू व्हेल है. 


सवाल: लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन के लिए कौन सा विटामिन जरूरी है?
जवाबः लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन के लिए विटामिन बी 12 जरूरी है. 



सवाल: कौन-सी बीमारी है, जिसे साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है?
जवाबः  उच्च रक्तचाप की बीमारी को साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है.  


सवाल:  शरीर में खून को छानने का काम कौन सा अंग करता है?
जवाबः   शरीर में खून को छानने का काम किडनी करती है. 



सवाल:  संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे आम खून प्रकार कौन-सा है?
जवाबः  संयुक्त राज्य अमेरिका में मिलने वाला आम खून O positive है. 


सवाल:  सर्दियों में स्किन में जादुई चमक कौन सा विटामिन ला सकता है? 
जवाबः  सर्दियों में स्किन में जादुई चमक लाने के लिए विटामिन सी लेना चाहिए, जिसके लिए आप संतरा जैसे खट्टे फलों का सेवन कर सकते हैं. 



सवाल:   ऐसा कौन-सा देश है, जहां एक भी का नदी नहीं हैं?
जवाबः    सऊदी अरब में एक भी नदी नहीं है. 


सवाल:  कौन से समुन्द्री जीव के  पास तीन दिल होते हैं? 
जवाबः  ऑक्टोपस के पास तीन दिल होते हैं. 


Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.