Trending Quiz : जोधपुर का `जसवंत थड़ा` किसने बनवाया था?
Trending Quiz : आजकल सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाना सामान्य बात है. इसके लिए आपको नियमित रूप से अपनी जीके अपडेट रखने की जरूरत होती है.
General Knowledge Trending Quiz : आजकल चाहे सरकारी नौकरियों की बात हो या प्राइवेट जॉब की. सभी में कैंडिडेट्स का आईक्यू लेवल चेक करना एक सामान्य परंपपरा बन गई है. इसमें अभ्यर्थी से इंटरव्यू के दौरान ऐसे अनेक सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें किसी भी सामान्य शिक्षित व्यक्ति को पता होना चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही 5 सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका जवाब जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
सवाल 1 – वह कौनसा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
जवाब 1 – दरअसल, केला वो फल है, जिसे बिना धोए भी खाया जा सकता है.
सवाल 2 - ऐसा कौन सा जानवर है जो आंख से नहीं कान से देखता है?
जवाब 2 - चमगादड़ रात को उड़ते हुए अपने echolocation सुनाई देने वाली ध्वनियों को कानों से सुनते हुए अपने शिकार को ढूंढ लेते हैं. इसलिए, चमगादड़ एक ऐसा पक्षी है जो आंखों के बजाय कानों से देखता है.
सवाल 3 - सबसे तेज देखने वाला पक्षी कौन सा है?
जवाब 3 - सबसे तेज होती है पेरग्रिन बाज की नजर, प्रति सेकंड 130 फ्रेम देख सकता है यह बाज प्रति सेकंड लगभग 130 फ्रेम देख सकता है.
सवाल 4 - वो कौन सा पक्षी है जो कंकड़ पत्थर भी खा लेता है?
जवाब 4 - शुतुरमुर्ग एकमात्र ऐसा पक्षी है जो कंकड़-पत्थर खाता है.
सवाल 5 - कौन सा जानवर खाना खाते वक्त रोता है?
जवाब 5 - घड़ियाल जब अपने शिकार को चबाते हैं ,उनके आंसू बहने लगते हैं.
सवाल 6 – किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब 6 – दुनिया में सिर्फ दरियाई घोड़े का दूध गुलाबी रंग का होता है.
सवाल 7 - जोधपुर का 'जसवंत थड़ा' किसने बनवाया था?
जवाब 7 - दरअसल, जोधपुर के 'जसवंत थड़ा' महाराजा सरदार सिंह ने बनवाया था.
Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद. आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.