General Knowledge Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको उतना ही ज्यादा सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. आज कल GK मजबूत करने का सबसे सरल और कारगर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के लाखों सवाल-जवाब और उनकी PBF मौजूद हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम भी आज आप से ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - सबसे भयंकर सांप कौन सा होता है?
जवाब 1 - सबसे खतरनाक सांप की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इनलैंड ताइपन आता है.


सवाल 2 - सांप की आयु कितनी होती है?
जवाब 2 - सांप की उम्र उसकी नस्ल पर निर्धारित है जैसे कॉर्न सांप 5-10 साल तक जिंदा रहते हैं, बॉल पायथन लगभग 20-30 साल तक जिंदा रहता है, किंग स्नेक एक छोटी, पतली प्रजाति के सांप 12-15 साल तक जीवित रहते हैं.



सवाल 3 - सांप कितनी दूर तक देख सकता है?
जवाब 3 - एक सांप करीब 2 किलोमीटर दूर तक देख सकता है.


सवाल 4 - सांप 24 घंटे में कितनी देर तक सोते हैं?
जवाब 4 - सांप 24 घंटे में करीब 16 घंटे तक सोते हैं. 


सवाल 5 - कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
जवाब 5 - चूहा भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है.


सवाल 6 - समौसे खाने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब 6 - समौसे खाने से कब्ज की बीमारी होती है.


यह भी पढ़ें...


भीष्म पितामह का असली नाम क्या था?


सवाल 7 - क्रिकेट का जन्मदाता कौनसे देश को कहा जाता है?
जवाब 7 - क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड को कहा जाता है.


सवाल 8 -  राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है?
जवाब 8- राजस्थान का क्षेत्रफल  342,239 km² यानी (132140 वर्ग मील) है.