Trending Quiz : महाराणा प्रताप बुलबुल किसे कहते थे?
Trending Quiz - क्विज को लेकर युवाओं में खासा क्रेज है. जनरल नॉलेज के सवालों को याद करने के लिए इन दिनों क्विज एक अच्छा जरिया बनता जा रहा है.
General Knowledge Trending Quiz- इंटरनेट पर क्विज के सवालों ने धूम मचा रखी है. लोग अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए इन दिनों खूब Quiz खेल रहे हैं. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं, और प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.
सवाल 1 - हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में कार्बनडाईऑकसाइड की मात्रा लगभग कितनी होती है?
जवाब 1 - हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में कार्बनडाईऑकसाइड की मात्रा लगभग 4 फीसदी होती है.
सवाल 2 - ऐसा कौन सा जीव है जिसकी 3 आंखें?
जवाब 2 - तुआटरा ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती हैं. यह केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है. तुआटरा के सिर पर तीसरी आंख होती है जिसे पार्श्विका आंख कहा जाता है.
यह भी पढ़ें...
किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?
सवाल 3 - एक आंख का जानवर कौन सा है?
जवाब 3 - साइक्लोप्स एक ऐसा जानवर है जिसकी एक आंख होती है.
सवाल 4 - सबसे ज्यादा सोने वाला जानवर कौन सा है?
जवाब 4 - कोआला के बारे में कहा जाता है कि वह 24 घंटे में 22 घंटे सोता ही रहता है. इसे दुनिया का सबसे अधिक सोने वाला जानवर भी कहा जाता है.
सवाल 5 - केले में कीड़ा क्यों नहीं लगता?
जवाब 5 - आपने देखा होगा कि केले के फल में कीड़े नहीं लगते हैं. इसका कारण यह है कि केले के फल में साइनाइड नाम का केमिकल पाया जाता है.
सवाल 6 - एक आलू में कितनी कैलोरी होती है?
जवाब 6 - एक आलू में 150 कैलोरी होती है, हालांकि आलू के खाने के तरीके से इसमें बदलाव हो जाता है.
सवाल 7- महाराणा प्रताप बुलबुल किसे कहते थे?
जवाब 7- महाराणा प्रताप अपने घोड़े को बुलबुल कहते थे.
सवाल 8 - सोने का मंदिर भारत के किस शहर में है?
जवाब 8 - सोने का मंदिर अमृतसर शहर में है.