Jaipur:निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि 28 सितंबर को शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील पटरियों पर दौड़ेगी. ट्रायल रन जयपुर से प्रारंभ होकर सवाई माधोपुर बूंदी चित्तौड़ उदयपुर अजमेर होते हुए जयपुर को समाप्त होगा. ट्रायल रन में राजस्थान पर्यटन विभाग के अधिकारी एवं रेलवे के अधिकारी तकनीकी टीम रेलगाड़ी की सिक्योरिटी खानपान आतिथ्य सत्कार सुख सुविधाओं सहित समस्त व्यवस्थाओं का समीक्षा करेगी. निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि रेलवे मंत्रालय ने भारत गौरव ट्रेन पॉलिसी के अंतर्गत पैलेस ऑन व्हील चलाने की अनुमति दी है. प्रथम 3 माह तक निगम ट्रेन का संचालन करेगा. उसके बाद ट्रेन को ओ एंड एम मॉडल पर निजी कंपनी को भी दिया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सौंदर्य करण को अंतिम रूप दिया जा रहा 
उन्होंने बताया कि शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का पहला टूर 12 अक्टूबर से होगा। ट्रेन की अभी तक 50 से अधिक केबिन बुकिंग हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पैलेस ऑन व्हील को पटरी पर दौड़ाने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी अति उत्साहित है. पैलेस ऑन व्हील की साज-सज्जा आधुनिकरण एवं सौंदर्य करण को अंतिम रूप दिया जा रहा है. निगम के शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का संचालन 1982 से किया जा रहा है. वह अनवरत जारी रहेगा. 12 अक्टूबर से नियमित टूर करेगी. पैलेस ऑन व्हील रेलगाड़ी का नाम विश्व की सबसे अधिक लग्जरी ट्रेन में शुमार है.


ये भी पढ़ें- लंपी बीमारी से तड़प रही गौमाता का रुदन राजस्थान सरकार के पतन का कारण बनेगा: BJP


मैंने सहमति से बनाए संबंध फिर भी किया रेप का केस, इसलिए दे रहा हूं जान, लिखकर फंदे से लटका युवक


पने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें