Rajasthan News: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा PCC में हुई. इस दौरान PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व CM अशोक गहलोत और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ CP जोशी के साथ ही कांग्रेस के कई नेताओं ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस दौरान पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शोक प्रस्ताव भी पढ़ा और डॉ मनमोहन सिंह के योगदान को जिक्र किया. श्रद्धांजलि सभा के बाद पूर्व CM अशोक गहलोत ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका व्यक्तित्व, उनकी सोच और उनके काम हमेशा इस देश में कायम रहेंगे.



इस दौरान PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का स्वभाव और व्यक्तित्व प्रभावशाली था. वे 10 साल देश के प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने पूरे विश्व में भारत को नंबर एक बनाने का काम किया.



डॉक्टर मनमोहन सिंह ने जो आर्थिक उदारीकरण की योजनाएं दी, जो काम किया उस समय पूरी दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही थी लेकिन हिंदुस्तान पर इसका असर नहीं पड़ा."



डोटासरा ने कहा, ''आज बच्चा-बच्चा यह बात कहता है कि मनमोहन सिंह 10 साल थे, जिसके चलते आज हिंदुस्तान इस स्थिति में बना हुआ है. वरना हम आर्थिक मंदी की चपेट में आ जाते. 



मनरेगा, राइट टू फूड, शिक्षा का अधिकार, 72 हजार करोड़ का किसानों के कर्ज माफ करना, गरीबों को, पिछड़ों को, दलितों को और किसानों के साथ छोटे व्यापारियों को कैसे ऊपर उठाए जा सके इसके लिए पूर्व PM ने काम किया.''



डोटासरा ने कहा कि आज लोग तुलना कर रहे हैं कि मनमोहन सिंह का काम, उनके कानून और फ्लैगशिप योजनाएं किस तरह की थी और मोदी सरकार 10 साल से है तो उनके काम कैसे हैं?



उन्होंने कहा कि लोग नोटबंदी, किसानों के लिए तीन काले कानून और पता नहीं क्या-क्या कर रही है सरकार? इसको लेकर भी चर्चा करते हैं. मनमोहन सरकार ने जिन किसानों का 72 हजार करोड़ कर्ज माफ किया. आज वही किसान सड़कों पर रो रहे हैं.



केन्द्र सरकार ने MSP लागू करने का वादा किया. लिखित में समझौता किया और 2 साल बाद भी उस समझौते को नहीं माना जा रहा.