Jaipur: राजधानी जयपुर में अलसुबह हुए सड़क हादसे में कार ने एक्टिवा सवार दो बहनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार और एक्टिवा की टक्कर में पीछे आ रहे बाइक सवार को भी अपने चपेट में लिया. युवक के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. सूचना पर पहुंची दुर्घटना थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई हैं. पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि हादसा हुआ कैसे. टक्कर के बाद चालक फरार हो गया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.


यह भी पढ़ें-Stephanie Matto: बोतल में घिनौनी चीज बेचकर यह महिला बनी करोड़पति, बिजनेस जानकर सर पकड़ लेंगे आप


पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतका तृप्ति जैन (32) और प्रीति जैन (36) अजमेर की रहने वाली थी और यहां आदर्श नगर में 703 चक्रवती बिल्डिंग में माता पिता के पास रह रही थी. दोनों बहनें सुबह जैन मंदिर में दर्शन करने के लिए निकली थी. मंदिर में दर्शन करने के बाद वह घर आ रही थी. तभी राजापार्क परनामी मंदिर के पास लग्जरी कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा टूटकर बिखर गया, जबकि एक्टिवा पूरी क्षतिग्रस्त हो गई.


टक्कर लगने से तृप्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रीति को एसएमएस अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिस समय कार और एक्टिवा में टक्कर हुई, उसी दौरान पीछे से आ रहा बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया. टक्कर लगने से बाइक सवार आर्किटेक्ट शैलेन्द्र भी घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भिजवाया जहां उसके पैर में फ्रैक्चर हुआ है. पुलिस पड़ताल में सामने आया कि राजापार्क में एक चाय की दुकान है, जो पूरी रात खुलती है. उसमें चाय पीने के लिए आए थे. चाय पीने के बाद वह जा रहे थे, तभी परनामी मंदिर के पास उनकी कार एक्टिवा से टकरा गई. टक्कर में दो बहनों तृप्ती और प्रीति की मौत हो गई.