Udaipur murder case: प्रतापसिंह खाचरियावास बोले- बीजेपी वालों राजनीति मत करो, ये आतंकी हमला है
उदयपुर हत्याकांड को लेकर हिंदू संगठनों के बंद और धरना प्रदर्शन पर मंत्री प्रताप सिंह का बयान सामने आया है. प्रताप सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले में राजनीति नहीं करें, ये कांग्रेस भाजपा का मामला नहीं है, ये आतंकी हमला है.
Jaipur: उदयपुर हत्याकांड को लेकर हिंदू संगठनों के बंद और धरना प्रदर्शन पर मंत्री प्रताप सिंह का बयान सामने आया है. प्रताप सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले में राजनीति नहीं करें, ये कांग्रेस भाजपा का मामला नहीं है, ये आतंकी हमला है. हम प्रदेश में अमन, शांति, सद्भाव और चैन चाहते है. जो भी इसे बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
कन्हैया लाल की हत्या की साजिश बेनकाब हो चुकी है लेकिन मौके पर कन्हैया लाल को बचाया जा सकता था अगर आस-पास के लोगों ने ईश्वर सिंह की तरह हिम्मत दिखाई होती. दोनों आतंकियों को ठोक दिया जाता और कन्हैया लाल को मौके पर मौजूद ईश्वर सिंह ने बचाने की कोशिश भी की थी लेकिन दोनों आरोपियों के हमले से ईश्वरसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. ईश्वरसिंह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है तो उसकी बहादुरी की भी तारीफ होनी चाहिए.
गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में हुआ हत्याकांड किसी आतंकी हमले से कम नहीं है. इस हत्याकांड को ठीक वैसे ही अंजाम दिया गया है, जैसे आतंकी आकाओं के हुक्म पर लोगों में दहशत पैदा करने की साजिश की गई हो. उदयपुर में कन्हैयालाल की तालिबानी अंदाज में गला रेतकर हत्या की गई है. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और अब मामले की जांच NIA कर रही है और अब हर दिन इन दोनों आरोपियों के आतंकी तार के खुलासे हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
उदयपुर हत्याकांड पर हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, राजस्थान के लिए शुभ संकेत नहीं है
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें