Alwar: राजस्थान के अलवर (Alwar News) के अरावली विहार थाना क्षेत्र के राजीव गांधी पार्क (Rajiv Gandhi Park) में मानव अंग मिलने से सनसनी फैल गई है. पार्क में मौजूद गार्ड ने बताया कि आदमी के एक हाथ को लेकर कुत्ते पार्क में घूम रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, इस मामले की सूचना गार्ड ने अरावली विहार थाना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल का जायजा लिया गया. उसके बाद पुलिस ने मौके से व्यक्ति के हाथ को अपने कब्जे में लेते हुए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. 


यह भी पढ़ें - फलौदी-जैसलमेर रेलखंड को मिलेगा तोहफा, मॉडर्न तकनीक का होगा इस्तेमाल


फिलहाल पुलिस आदमी के मिले हाथ को लेकर घटना की जानकारी जुटाने में लगी हुई है. अरावली विहार थाने के सहायक उप निरीक्षक शिव शंकर ने बताया कि मोती डूंगरी स्थित राजीव गांधी पार्क में मौजूद गार्ड ने थाने पर सूचना दी कि पार्क में कुछ कुत्ते आदमी का हाथ खींचकर ले आए है. इस सूचना पर अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं,  देखा तो असल में आदमी का दाहिना हाथ पार्क में पड़ा हुआ था और कुत्ते भी आस-पास पार्क में घूमते हुए दिखाई दिए.


 इसके बाद पुलिस ने हाथ को मॉर्चरी में रखवा दिया और आस-पास में शव की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि करीब 35 से 40 साल की उम्र के व्यक्ति का हाथ हो सकता है. हाथों के बालों के आधार पर माना जा रहा है कि यह किसी पुरुष का हाथ है. वहीं, अब शव की तलाश हो रही है और आस-पास के क्षेत्र में पुलिस की टीम भेजी गई हैं.