Jaipur: पिछले 3 दिन से जारी राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने आज चौथे दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया. इस दौरान सुबह से धरना दे बेरोजगार पर पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर हिरासत में लिया गया. इससे पहले अपनी मांगे मनवाने के लिए बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेंद्र यादव की अगुवाई में दिल्ली जाने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें शहीद स्मारक से बाहर नहीं निकलने दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- jaipur: हाईकोर्ट ने दी दुष्कर्म पीड़िताओं को गर्भपात की अनुमति, जानें क्या थी वजह


उसके बाद धरना प्रदर्शन कर रहे युवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी जाकर धरना प्रदर्शन करने लगे. सुबह से ही धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक चल रहा था, वहीं दोपहर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पदाधिकारियों ने आकर धरना दे रहे युवाओं को हटने के लिए कहा, इस दौरान दोनों के बीच बहसबाजी हुई इस दौरान पुलिस ने आकर मामला शांत करवाया. उसके बाद व्यापारियों ने आकर पुलिस से निवेदन करा की उन्हें उनका व्यापार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते ग्राहक उनकी दुकान पर नहीं आ रहे हैं. 


इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए दोपहर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर युवाओं को हिरासत में लेकर दूर छोड़ दिया. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया 8 सूत्री मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार बेरोजगारी की और कुछ भी ध्यान नहीं दे रही है. इसके चलते प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या में काफी अधिक बढ़ोतरी हुई है, इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करवाते हैं, लेकिन सरकार बेरोजगारों की सुनवाई नहीं कर रही है.


इसी कड़ी में पिछले 3 दिन से शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन आज दिल्ली जाने के लिए उन्हें रोका गया तो उन्हें मजबूरीवश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सामने धरना देकर बैठना पड़ा. यादव ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा टेक्निकल हेल्पर भर्ती के पद 6000 करने, पंचायती राज जेईएन भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, जूनियर अकाउंटेंट भर्ती को CET से बाहर करते हुए विज्ञप्ति जारी करने की मांग की. 


इसी के साथ प्रतियोगिता परीक्षा में प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता, रेडियोग्राफर लैब टेक्नीशियन ईसीजी भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग सहित, शिक्षक भर्ती में ज्यादा से ज्यादा पदों पर विशेष शिक्षकों के पद निकाले जाए. वहीं पंचायती राज एलडीसी 2013 मुख्य परीक्षा का कैलेंडर जारी करने की मांग सहित लखनऊ में लिखित समझौते की तमाम मांग जल्द पूरी हो ईसको लेकर कहा गया.


Reporter: Anup Sharma