Jaipur: विधानसभा के बजट सत्र में तीसरे दिन भी शुरुआत से ही हंगामा देखने को मिला. प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी सदस्यों ने रीट की परीक्षा की सीबीआई से जांच (CBI Probe In REET) कराने की अपनी मांग जारी रखी, लेकिन इस दौरान खास बात यह रही कि विपक्षी सदस्यों की तरफ से लगाए गए सवालों का जवाब भी सदन में आया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी (Dr CP Joshi) की पहल पर यह नवाचार हुआ. विधानसभा में बीजेपी विधायकों (BJP MLAs) ने तो अपने सवाल नहीं पुकारे, लेकिन अध्यक्ष की अनुमति के बाद सत्ता पक्ष के विधायकों की तरफ से ही बीजेपी के सवाल पुकारे गए और सरकार के मंत्रियों ने उनका जवाब भी दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- BJP विधायक दल की हुई बैठक, REET को लेकर बनाई सरकार को घेरने की ये रणनीति


राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में पहले दिन से ही हंगामा दिख रहा है. सत्र के दूसरे दिन पूरे प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी के विधायक सदन के वेल में नारेबाजी करते रहे तो तीसरे दिन भी यही नजारा दिखा. सत्र के दूसरे दिन जब प्रश्नकाल हो रहा था उस दौरान 20 सवाल तारांकित प्रश्नों के रूप में लिस्टेड थे. इसमें से बीजेपी के विधायकों (BJP MLAs) की तरफ से 14 सवाल लगाए गए थे, लेकिन बीजेपी के किसी भी विधायक ने अपना सवाल नहीं पुकारा और उसका जवाब भी नहीं आया. ऐसे में एक घंटे के प्रश्नकाल में केवल 6 सवालों के जवाब सदन में आए और प्रश्नकाल भी समय से पहले ही पूरा हो गया.


जिसके चलते विधानसभा (Rajasthan Vidhan Sabha) को प्रश्न काल की अवधि यानि दोपहर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा. बीजेपी ने बजट सत्र (Budget Session) के तीसरे दिन भी सरकार को घेरने के लिए अपनी खास रणनीति तैयार की थी. चार निलंबित विधायकों के साथ सदन के भीतर पहुंचे बीजेपी विधायक दल की तरफ से प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathode) ने अपनी बात सदन की कार्यवाही शुरू होते ही रखना शुरू किया. 


इस पर स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल चल रहा है. बीजेपी के विधायक प्रश्नकाल (Question Hour) की शुरू में ही नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में आ गए लेकिन अध्यक्ष ने इस मौके पर एक नवाचार किया. स्पीकर की पहल पर सदन में एक नई परिपाटी शुरू हुई. विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल नंबर पुकारा. इस पर पहले तो मंत्री देखते रहे लेकिन स्पीकर डॉ सीपी जोशी ने मंत्री को सवाल का जवाब देने के लिए निर्देशित किया तो उन्होंने पूरा जवाब भी दिया. पहला सवाल आमेर विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की तरफ से लगाया गया था. राजस्व विभाग से जुड़े इस सवाल का जवाब मंत्री रामलाल जाट (Ramlal Jat) ने दिया.


इसके साथ ही बीजेपी विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, अनिता भदेल, सुभाष पूनिया, नारायण सिंह देवल राजेंद्र राठौड़, जोराराम कुमावत, रामलाल शर्मा, कैलाश मेघवाल, चंद्रकांता मेघवाल, गोपाल शर्मा, ज्ञानचंद पारख, जगसीराम कोली और विधायक संतोष की तरफ से भी सवाल लगाए गए थे लेकिन उन्होंने भी अपने सवाल नहीं पुकारे.


सदन की शुरुआत से जारी है बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
विपक्ष की तरफ से रीट परीक्षा (REET Exam 2021) की सीबीआई जांच कराने की मांग लगातार उठ रही है. पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बीजेपी के विधायकों ने लगातार खड़े रहकर मौन प्रदर्शन किया तो दूसरे दिन भी सदन में दिनभर बीजेपी ने नारेबाजी की. बीजेपी विधायक ज्यादातर समय सदन के वेल में ही रहे.