फ्रेंडशिप-डे पर अनूठी पहल, युवाओं ने वृक्षों को फ्रेंडशिप बेल्ट बांधकर लिया सुरक्षा का संकल्प
झालाना डूंगरी विकास महासघं की ओर से युवाओं ने रविवार को टोंक रोड स्थित नेहरू बाल उधान में वृक्षो को फ्रेंडशिप बेल्ट बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प कर अनोखी दोस्ती की मिसाल कायम की है.
Jaipur: झालाना डूंगरी विकास महासघं की ओर से युवाओं ने रविवार को टोंक रोड स्थित नेहरू बाल उधान में वृक्षो को फ्रेंडशिप बेल्ट बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प कर अनोखी दोस्ती की मिसाल कायम की है.
इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष दिनेश चन्द गुप्ता ने कहा कि वृक्षों के साथ दोस्ताना व्यवहार करने और उनकी रक्षा के प्रति जागृति फैलाने के उद्धेश्य से वृक्षों को फ्रेंडशिप बेल्ट बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प युवा को दिलकार अनूठी पहल की गई है. कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी पेड़ों को बेल्ट बाधे है. युवाओं के नजरिए से सच्चा मित्र वहीं होता है जो अपनों के लिए सब कुछ न्योछावर कर दे, ऐसे में पेड़ों से बढ़कर दूसरा कोई सच्चा मित्र हो ही नहीं सकता जो स्वच्छ हवा के साथ-साथ हमें सारी सुविधा देता है.
यह भी पढ़ें - सीएम गहलोत के बयान की भाजपा ने की निंदा, कहा सरकार दुष्कर्म जैसे मामलों को रोकने में विफल
बता दें कि हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे यानी दोस्ती के दिन के तौर पर मनाया जाता है. इस साल फ्रेंडशिप डे 7 अगस्त 2022 को मनाया जा रहा है. ये दिन मित्रता के नाम होता है. दोस्ती ऐसा पहला और गहरा रिश्ता होता है, जिसे इंसान खुद ही चुनता है. दोस्ती के रिश्ते में विश्वास, स्नेह और एक दूसरे का समर्थन करना होता है और इसी रिश्ते को सभी अलग-अलग ढ़ग से मनाते है.
Reporter: Anup Sharma
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Bhilwara:चार मासूमों और दंपति की तलवार से गला काटकर हत्या मामले में अदालत ने सुनाई फांसी की सजा
बेटे की चाहत ने बना दिया किडनैपर, 72 घंटे में टूट गया ख्वाब, जानें किडनैंपिंग की पूरी दास्तां
क्या आपके लवमेट में हैं ये खासियत ? अगर हां तो खुशनसीब हैं आप