Alwar : LMT कॉलेज का यूनिवर्सिटी ने रोका रिजल्ट, छात्रों ने मेन गेट पर की नारेबाजी
अलवर के रामगढ़ कस्बे के एक निजी कॉलेज एल एम टी महाविद्यालय का यूनिवर्सिटी में रिजल्ट रोक देने से आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को कॉलेज के मेन गेट पर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
Alwar : अलवर के रामगढ़ कस्बे के एक निजी कॉलेज एल एम टी महाविद्यालय का यूनिवर्सिटी में रिजल्ट रोक देने से आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को कॉलेज के मेन गेट पर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यहां भी पढ़ें : रीट समेत सरकारी भर्तियों में धांधली के विरोध में अनशन शुरू, धरने पर कई युवा भी शामिल
छात्रों का आरोप है कि अगर कॉलेज को एनओसी नहीं मिली थी, तो यूनिवर्सिटी में कॉलेज के फार्म ही स्वीकार क्यों किए, इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी ने कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षाओं समेत लिखित परीक्षा भी आयोजन करवाई गई थी. अब कॉलेज को एनओसी नहीं मिलने को आधार बनाकर बीए द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों का रिजल्ट रोक दिया गया है. वही पूरे मामले को लेकर कॉलेज प्राचार्य प्रेम सिंह दौलिया ने बताया कि एनओसी को लेकर कॉलेज का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट के आदेश मुताबिक ही मत्स्य यूनिवर्सिटी को ₹300000 जमा कराए जा चुके हैं, इस वर्ष प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का एडमिशन भी नहीं किया गया. इसके बावजूद भी यूनिवर्सिटी ने छात्रों का रिजल्ट एनओसी का आधार बनाकर रोक दिया. रिजल्ट जारी करने को लेकर लगातार यूनिवर्सिटी से संपर्क किया गया है.
यहां भी पढ़ें : 'नशा मुक्ति मुहिम' को पलीता लगा रही पुलिस, धड़ल्ले से बिक रहा चिट्टा
छात्र ज्ञान सिंह ने बताया कि आज हमको 15 दिन हो गए हैं, कॉलेज के चक्कर लगाते हुए. जब भी हम कॉलेज में आते हैं हमें प्रधानाचार्य तो मिलते ही नहीं उसके अलावा स्टॉफ के कर्मचारी मौजूद मिलते हैं. उनसे रिजल्ट के बारे में पूछते हैं तो वह बहाना लगाकर टला देते हैं. सभी सरकारी कॉलेजों का द्वितीय और तृतीय ईयर का रिजल्ट आ चुका है. पर हमारे कॉलेज एलएमटी का अभी तक रिजल्ट नहीं आया है. कॉलेज की एनओसी जमा नहीं करने के कारण रिजल्ट रोक दिया गया है.र नारेबाजी की है।
Report : Jugal Kishor Gandhi