UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 37 हजार पदों पर है मौका
UP Police Recruitment 2023 : राजस्थान के जो युवा पुलसिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यूपी पुलिस में काम करने का बेहतर मौका है. क्योंकि यूपी पुलिस ने 37,000 कॉन्स्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती करने वाली है. इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी के लिए पढ़िए ये पूरी खबर.
UP Police Recruitment 2023: राजस्थान के जो युवा उम्मीदवार पुलसिंग के लिए काम करना चाहते हैं उनके लिए यूपी सरकार ने बेहतर मौका दिया है. आपको बता दें कि यूपी पुलिस में 37,000 कॉन्स्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है. यूपी पुलिस फायरमैन भर्ती के लिए भी 12वीं के साथ-साथ अन्य पात्रता जरूरी है.
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की अभी यूपी पुलिस ने आवेदन प्रक्रिया की तारीख का ऐलान नहीं किया है. इसलिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. पर पुलिस कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन 2023 जल्द ही जारी किए जाने की संभावनाएं जानकारों के व्दारा बताई जा रही है.
आपको बता दें कि यूपी पुलिस में 37,000 हजार कॉन्स्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया रखी जाएगी. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य हैं वो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB या UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सीधे आवेदन कर सकते हैं.
यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जो बेसिक सलेब्स होगा उसमें आपको यूपी का सामान्य ज्ञान, जीके, मैथ्स की जानकारी होनी चाहिए. यदि आप यूपी के आलावा भी किसी अन्य राज्य से हैं तो यूपी का सामान्य ज्ञान पता होना चाहिए. यूपी जीके की भी सामान्य जानकारी होना चाहिए. हालांकि इस पुलिस भर्ती परीक्षा में एक सामान्यता यह है कि सभी राज्यों का बेसिक एक है. बस पैटर्न अलग-अलग है.
ये भी पढ़ें- Government Job: राजस्थान में आंगनबाड़ी में बंपर भर्ती, 18 जनवरी तक करें आवेदन