Upen Yadav : राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ द्वारा आज कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया गया. इस मौके पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बेरोजगार मौजूद रहे. बोर्ड का घेराव कर रहे उपेन यादव ने बताया सूचना सहायक, अध्यापक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति तथा परीक्षा तिथि जारी करनी चाहिए जिससे बेरोजगारों को राहत मिले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के साथ सूचना सहायक,अध्यापक भर्ती लेवल में 2 पद बढ़वाने और प्रयोगशाला सहायक पशुधन सहायक जलधारी,मोटर वाहन उपनिरीक्षक सहित बोर्ड की अन्य भर्तियों की मांगों को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंपा. उपेन यादव ने बताया चेयरमैन ने कहा पहले जल्द अध्यापक भर्ती की विज्ञप्ति व परीक्षा तिथि जारी होगी.



उसके बाद सूचना सहायक भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी. अन्य भर्तियों के मामलों का भी जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया है. अध्यापक भर्ती लेवल 2 में और सूचना सहायक भर्ती में पद बढ़ाने की मांग को लेकर संघर्ष जारी है. और अगले सप्ताह में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हमारे प्रतिनिधि मंडल की वार्ता प्रस्तावित है.


Reporter- Anup Sharma


ये भी पढ़े..


सरदारशहर उपचुनाव में बुरी हार के बाद सतीश पूनिया ने कांग्रेस को दी ये बड़ी चेतावनी


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!