हाई हील्स में लड़खड़ाई उर्फी जावेद, हो गई ऊप्स मोमेंट का शिकार, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उर्फी जावेद की ड्रेस का ऊपर के हिस्से में कपड़ों के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर तैयार किया गया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है और उनकी ड्रेस में हाई स्लिट भी है.
Jaipur: एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा ही सोशल मीडिया पर चर्चों में बनी रहती है. उर्फी जावेद का अपने आउटफीट में फूलों से लेकर जंजीरों तक का फैशन के तौर पर इस्तेमाल कर चुकी है. उनके इस बोल्डनेस लुक को देखकर हैरान रह जाता है.
वहीं, अब उनका एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. एक्ट्रेस उर्फी जावेद के लिए इस बार अपनी ड्रेस में पब्लिक डोमेन में आना जरा भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उर्फी जावेद की ड्रेस का ऊपर के हिस्से में कपड़ों के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर तैयार किया गया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है और उनकी ड्रेस में हाई स्लिट भी है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने हाई हील्स पहने हुए नजर आ रहा है.
यह भी पढे़ंः बॉडी पर कपड़ों की जगह फूल चिपकाए नजर आई उर्फी जावेद, सोशल मीडिया का चढ़ा पारा
एक्ट्रेस उर्फी जावेद के घर से निकलते ही उनकी फोटो किल्क करने के लिए कई पैपराजी जमा हो गए, जिनको उन्होंने कई पोज दिए. इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, तस्वीरें किल्क करवाते हुए उर्फी जावेद ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई, जिस पर एक्ट्रेस ने सफाई भी दी है.
दरअसल, एक्ट्रेस उर्फी जावेद तस्वीरें किल्क के लिए पैपराजी को पोज देने लगी तो हाई हील्स होने की वजह से सीढ़ियों पर उनका पैर लड़खड़ा गया. ऐसे में आउटफीट में हाई लिस्ट के कारण एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई. वीडियो में आप देख सकते है कि ड्रेस के हाई लिस्ट होने के कारण चलते वक्त ड्रेस उड़ रही है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस का अंडरगार्मेंट भी नजर आ रहा है.
इस ऊप्स मोमेंट को लेकर उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन भी दिया है. एक्ट्रेस ने अपना वीडियो इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज तोड़ा वॉर्डरोब मालफक्शन हो गया. इसे कोई बड़ा मुद्दा ना बनाए. इस तरह की चीजें होती रहती हैं. देखने के लिए कुछ भी नहीं हैं, जो पहले से दुनिया में नहीं है.