CCTNS के अंतर्गत रिकॉर्ड को डिजिटाइज करने का कार्य शीघ्र पूरा करें- मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने कहा कि सीसीटीएनएस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नए आयाम स्थापित कर रहा है. इसके अंतर्गत एफआइआर और अन्य रिकॉर्ड को डिजिटाइज का कार्य पूर्ण होने से क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग को एक नई दिशा मिलेगी. साथ ही, उन्होंने सीसीटीएनएस के अंतर्गत डाटा को आर्काइव करने के लिए भी पुलिस विभाग को नियम बनाने के निर्देश भी दिए.
Jaipur: मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने क्राइम एंड क्र्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) के अंतर्गत एफआईआर सहित अन्य पुराने रिकॉर्ड को डिजिटाइज करने के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है. शर्मा सोमवार को सचिवालय स्थित अपने कक्ष में सीसीटीएनएस की अपेक्स समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी.
मुख्य सचिव ने कहा कि सीसीटीएनएस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नए आयाम स्थापित कर रहा है. इसके अंतर्गत एफआइआर और अन्य रिकॉर्ड को डिजिटाइज का कार्य पूर्ण होने से क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग को एक नई दिशा मिलेगी. साथ ही, उन्होंने सीसीटीएनएस के अंतर्गत डाटा को आर्काइव करने के लिए भी पुलिस विभाग को नियम बनाने के निर्देश भी दिए.
यह भी पढे़ं- हरीश चौधरी का बड़ा बयान, CM गहलोत को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चल रही अटकलें
शर्मा ने गृह विभाग और पुलिस के अधिकारियों को सीसीटीएनएस से जुड़े लंबित विषयों के त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए, ताकि सिस्टम्स को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाया जा सके. इससे पहले पुलिस महानिरीक्षक एससीआरबी शरत कविराज ने मुख्य सचिव को वर्चुअल माध्यम से सीसीटीएनएस से संबंधित एजेण्डे पर एक प्रस्तुतिकरण दिया.
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह अभय कुमार, वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा, गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव जगवीर सिंह सहित पुलिस अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की
यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार