Jaipur:  पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह से आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने मुलाकात की. जयपुर के सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास पर पर्यटन मंत्री और वैभव गहलोत के बीच हुई शिष्टाचार मुलाकात हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यटन मंत्री के आवास पर करीब एक घंटा दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. पर्यटन को बढ़ावा देने और आरसीए में सुविधाओं पर इस दौरान चर्चा हुई. इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर भी बात हुई.


पर्यटन मंत्री राजनीति के मंझे हुए नेता माने जाते हैं. ऐसे में वैभव गहलोत ने विश्वेंद्र सिंह से मिलकर आरसीएम में अधिक क्या सुविधाएं हो ताकि जयपुर सहित प्रदेश में लोगों के लिए रोजगार के संसाधन बढ़े इस पर चर्चा की. साथ ही जयपुर के आमेर तहसील में नए क्रिकेट स्टेडियम बनने पर भी चर्चा हुई.


यह भी पढ़ें-  उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें