Vaishakh Month 2023 Upay: आज से वैशाख माह शुरू, घर में मां लक्ष्मी की कृपा के लिए करें ये पांच काम
Vaishakh Month 2023 Upay: आज 7 अप्रैल 2023 से वैशाख महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस माह में ये पांच काम करने से श्रीविष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. और घर में सुख समृद्धि आती है.
Vaishakh Month 2023 Upay : आज 7 अप्रैल 2023 से वैशाख महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस माह में ये पांच काम करने से श्रीविष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. और घर में सुख समृद्धि आती है.
आज से शुरु हुआ वैशाख का महीना दूसरे हिंदू माह में से सर्वश्रेष्ठ माना गया है. वैशाख माह में भगवान विष्णु के परशुराम, नृसिंह, कूर्म, वराह और साथ ही बुद्ध अवतार की पूजा होती है. इसलिए प्रतिदिन 11 बार 'ॐ माधवाय नमः' मंत्र का जप करें. ताकि परिवार पर कभी कोई संकट नहीं आए.
वैशाख माह में जल, आम, गुड़, सत्तू ,तिल का दान करने से पितृ दोष नहीं रहता है और पापों का नाश होता है. जिससे आपको और परिवार को आरोग्य का वरदान मिलता है
वैशाख माह में ही अक्षय तृतीया भी है. जिस दिन मांगलिक कार्य और शुभ चीजों की खरीदारी होती है. अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी, वाहन, भूमि, आदि की खरीदी करता है. उन चीजों में बढ़ोत्तरी होती है और घर में संपन्नता भी आती है. अक्षय तृतीया के दिन सगाई, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य भी किये जाते हैं.
वैशाख के महीने में पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना और जरुरतमंदों को छाता और गर्मी से बचावा का सामान देना भी अच्छा माना जाता है. वैशाख माह में अगर गरीबों को पंखा, जूते-चप्पल का दान किया जाएं और छायादार वृक्ष की सेवा करने से 10 हजार राजसूय यज्ञ के समान फल मिलता है.
वैशाख मास में दिन में सोना नहीं चाहिए. कांस्य के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए. साथ ही तेल लगाना, खाट पर सोना,तला हुआ भोजन खाना, घर में नहाना और रात में खाने का त्याग करने से रोग और शोक मिट जाते.