Valentine day 2023 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को क्या दें गिफ्ट, यहां से लें बेस्ट आइडिया
Valentine`s Day 2023 Gift Ideas: आप भी अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर कोई यूजफुल गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो हम आपके इस काम थोड़ा आसान कर देते हैं. हम कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं और बना सकते हैं एक यादगार मोमेंट्स.
Valentine's Day 2023 Gift Ideas: पूरे फरवरी को प्यार का महीना माना जाता है. आज वेलेंटाइन वीक का आखिरी दिन यानी वैंलेंटाइन्स डे है. प्रेमी जोड़ों के लिए वैंलेंटाइन्स डे (Valentine's Day 2023) बेहद खास मौसम होता है. पार्टनर को गिफ्ट करें ये शानदार गैजेट्स, जिसे पाकर खुश हो जाएगा आपका पार्टनर. अगर आप भी अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर कोई यूजफुल गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो हम आपके इस काम थोड़ा आसान कर देते हैं. हम कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं और बना सकते हैं एक यादगार मोमेंट्स.
एप्पल आईफोन 13 (Apple iPhone 13)
किसी भी रिलेशनशिप में गिफ्ट की एक अलग ही अहमियत है. वेलेंटाइन डे के मौके पर प्यार जताने का सबसे बेहतरीन तरीका गिफ्ट है. ऐसे में बॉयफ्रेंड अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड के सामने प्यार का इजहार गिफ्ट के साथ करते हैं. ऐसे में Apple iPhone संभवतः उपहार देने के सर्वोत्तम विकल्पों में से एक है. Apple iPhone 13 Specifications ऐपल ने आईफोन 13 स्मार्टफोन में प्रॉसेसर के तौर पर इन-हाउस A15 बायोनिक चिप के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ मौजूद है.
iPhone 13 में एक दमदार बैटरी दी गई है, जो बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस है. इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 MP का फ्रंट कैमरा है. जो iPhone को और भी शानदार बनाता है. इस हैंडसेट के पिछले हिस्से में 12MP का प्राथमिक कैमरा और एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है. वर्तमान में चल रही बिक्री के साथ, 128GB वाला iPhone 13 देश भर में लगभग 60,900 रुपये में उपलब्ध है, जो इसे वेलेंटाइन डे उपहार देने का एक अच्छा विकल्प है.
स्मार्टफोन गिफ्ट 5G (Smartphone)
अगर आपके साथ बजट की थोड़ी समस्या आ रही है तो घबराएं नहीं. हम आपके प्रॉब्लम को कम देंगे. आगर आप अपने पार्टनर को मोबाइल गिफ्ट देना चाह रहे हैं तो आपके लिए ऑपशन मौजूद है. आप अपने या अपनी वैलेंटाइन को बेहद कम बजट में स्मार्टफोन गिप्ट कर सकते हैं. इन दिनों 5जी स्मार्टफोन काफी डिमांड में हैं.
15 हजार से लेकर 20 हजार तक के रेंज में बढ़िया कैमरा और प्रॉसेसर से लैस हैंडसेट आपको मिल जाएगा. आप सरप्राइज के तौर पर शानदार फोन गिफ्ट कर सकते हैं. आजकल मोबाइल गिफ्ट देने का काफी क्रेज है. Amazon Fab Phone Fest Sale में इन पर हैवी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
स्मार्ट वॉच (Smart Watch)
इस वैंलेंटाइन डे पर अपनी पार्टनर को गिफ्ट देने की सोच रहे तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं. हम आपको कम कीमत के साथ ही काफी यूजफुल गिफ्ट के बारे में बता रहे जो आपकी गलफ्रेंड को काफी पसंद आएगा. ये है स्मार्ट वॉच. स्मार्ट वॉच एक बेहतर ऑप्शन है. ये आपके बजट में भी आ जाएगा. एमेजॉन पर कई शानदार ऑप्शन आपको मिल जायेंगे. एमेजॉन पर स्मार्ट वॉच पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.
3 डी लैंप (3D Lamp)
वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को कौन सा गिफ्ट दे इस ख्याल में डूबे है तो 3 डी लैंप एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस लैम्प के जरिए आप उनसे दूर होकर भी उन्हें रोमांटिक फिलिंग्स का एहसास करा सकते हैं. रात को रुम की लाइट बंद कर इसकी रोशनी में आप उन्हें याद कर सकते है. आपको सुखद अनुभूति कराएगी. ये वाकई में आपकी गर्लफ्रेंड के लिए एक खूबसूरत तोहफा होगा.
टेडी बियर (Teddy Bear)
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं तो वो बेहद खुश हो जाएगी. टेडी बियर के अलावा, आप उन्हें उनकी पसंद के सॉफ्ट टॉय, उनकी पसंद के कार्टून कैरेक्टर या कोई अन्य एक्शन फिगर जैसे – कैप्टेन अमेरिका, वंडर वुमन के सॉफ्ट टॉय या छोटे स्टैचू भी गिफ्ट कर सकते हैं.कपल टेडी बियर भी आप खरीद सकती है. आपको कपल टेडी बियर के अमेजन पर कई ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे. आप गुलाबी या लाल रंग का ही टेडी बियर खरीदें. यह रंग लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद आती है.
परफ्यूम (Perfume)
वैलेंटाइन डे के मौके पर परफ्यूम भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आप अपनी गर्लफ्रेंड की पसंद की परफ्यूम उन्हें गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. उन्हें यह गिफ्ट देते वक्त आप कह सकते हैं कि इस परफ्यूम की भीनी-भीनी खुशबू से आप उन्हें पहचान सकते हैं. वहीं, उन्हें भी इस परफ्यूम से आपकी याद आती रहेगी.
कस्टमाइज नेकलेस (Customized Necklace)
नेकलेस आपकी गर्लफ्रेंड को हर पल स्पेशल महसूस कराएगा. क्योंकि गले में होने के कारण उन्हें हमेशा आपकी मौजूदगी का एहसास कराएगा. वैलेंटाइन डे पर आप उनके नाम या आप दोनों के नाम के पहले अक्षर की नेकलेस बनवाकर उन्हें यह स्पेशल गिफ्ट दे सकते हैं.