Vande Bharat Express: देश की पहली हाई-राइज वंदेभारत ट्रेन के आते ही उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर-जयपुर-नई दिल्ली रेललाइन की स्पीड क्षमता बढ़ाने में जुट गया है.रेलवे अधिकारियों का दावा है कि महज डेढ़ साल में इस ट्रेक पर वंदेभारत फुल स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेक की स्पीड क्षमता बढ़ेंगी
अजमेर से वाया जयपुर होते हुए नई दिल्ली तक रेलवे लाइन की स्पीड क्षमता महज 110 किमी.प्रतिघंटा है जबकि वंदे भारत ट्रेन 160 किमी स्पीड में दौड़ सकती है. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे अब ट्रेक की स्पीड क्षमता बढ़ाने में जुट गया है.


अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेक पर ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम लगाया जाएगा.जिससे ट्रेक पर किसी भी व्यक्ति,जानवर,गाड़ी होने पर लोको पायलट को तुरंत अलर्ट पहुंच जाएगा.इससे पहले लाइन को फेंसिंग से कवर किया जा रहा है.


डबल डिस्टेंस सिगनल लगाए जाएंगे यानि सिगनल से पहले एक सिगनल होगा.जिससे इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाना पड़ेगा.हालांकि इनके अलावा फाटक इंटरलॉकिंग कार्य लगभग हो चुके हैं.अन्य तकनीकी कार्य किए जाएंगे.


जोकि अगस्त तक पूरे हो जाएंगे. इसके बाद यह ट्रेन 130 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ सकेंगी.जिससे जयपुर से दिल्ली का सफर चार घंटे से घटकर पौने तीन घंटे का ही रह जाएगा.


वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड जाएगी
28 मार्च से वंदेभारत का अजमेर से नई दिल्ली तक ट्रायल शुरू किया गया.यह ट्रेन रात अजमेर से रवाना होकर पौने दो घंटे में जयपुर पहुंची.जयपुर रेलवे स्टेशन पर स्टाफ बदलने तक वंदे भारत ट्रेन 5 मिनट तक रूकी.


ट्रेन का तीन दिन ट्रॉयल चलेगा फिर इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी.फिर प्रधानमंत्री कार्यालय से इसके संचालन की तारीख तय होगी.संभवत: इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ही करेंगे.


ये भी पढ़ें- बड़ा एक्शन: JJM दूदू में 18 करोड़ के फर्जीवाड़े में 3 इंजीनियर नपे,अब फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने का इंतजार