Vastu Dosh Gift: किसी दोस्त को तोहफे में ये पांच चीज देते हैं तो आज ही से इन चीजों को गिफ्ट में देना बंद कर दें. इतना ही नहीं हमें तोहफे लेते समय भी कई बातों का ध्यान रखना चाहिए कि हम किसी से ऐसी चीज ना स्वीकारें जिससे हमारे जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप वास्तु शास्त्र को मानते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए ही है. वास्तु दोष का पालन करके जहां हम निगेटिव एनर्जी को खुद से दूर रखते हैं तो कई बार गलती करने से हम पर वास्तु दोष भी आ जाता है. आज हम ऐसी 5 चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे आमतौर पर लोगों को एक-दूसरे से शेयर करते देखा जाता है. 


1. घड़ी
हम अकसर बर्थडे गिफ्ट में लोगों को घड़ी दे देते हैं या कभी किसी की घड़ी लेकर पहन लेते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि किसी भी व्यक्ति का जीवन उसके समय से जुड़ा रहता है. गिफ्ट देते समय अगर किसी व्यक्ति का बुरा वक्त चल रहा हो तो वह आपको घड़ी के जरिए अपना बुरा वक्त दे देता है. अगर आपने घड़ी पहन ली तो आपका भी बुरा वक्त शुरू हो जाएगा.


2. कपड़े
कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति के कपड़े नहीं पहनना चाहिए क्योंकि इससे अगर उस व्यक्ति में नकारात्मक ऊर्जा है तो उससे यह ऊर्जा आप में भी आ जाएगा.


3. जूते- चप्पल
हमें कभी भी किसी अन्य व्यक्ति के जूते-चप्पल नहीं पहनने चाहिए. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होता है. क्योंकि हमारे पैरों में शनि का स्थान माना जाता है और अगर किसी व्यक्ति के जीवन में शनि का दुष्प्रभाव है तो वह चप्पल पहनने से यह आपके जीवन में भी पड़ने लगता है. 


4.पेन
वास्तु के अनुसार किसी का भी पेन हमें तोहफे में या उधार नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा पेन का असर हमारे करियर पर भी पड़ता है. 


5. अंगूठी
वास्तु के अनुसार कभी किसी दूसरे व्यक्ति की अंगूठी नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इससे शख्स का सेहत, जीवन और आर्थिक स्थिति जुड़ी होती है.