Vastu Tips: ऐसे लगेगा पढ़ाई में बच्चों का मन, स्टडी रूम में रखें इन बातों का खास ख्याल
Vastu Tips: ऐसे लगेगा पढ़ाई में बच्चों का मन, स्टडी रूम में रखें इन बातों का खास ख्याल
स्टडी रूम में रखें इन बातों का खास ख्याल
-जहां आपका बच्चा पढ़ता है वहां पर गंदगी नहीं होनी चाहिए
-पढ़ाई की टेबल से लेकर कमरे की सफाई का विशेष ध्यान रखें
-कमरे में बंद से ज्यादा सामान भरा हुआ नहीं होना चाहिए
-पढ़ाई की टेबल पर ज्यादा कॉपी-किताबें न रखें
-बच्चे को हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुख करके पढ़ने बिठाएं
धार्मिक पुस्तकों का दान करें
-हर गुरुवार को मंदिर जाकर विष्णु जी के समक्ष घी का दीपक जलाना चाहिए
-बच्चे के माथे पर केले के वृक्ष की मिट्टी का तिलक लगाएं
-धार्मिक पुस्तकों, कलम व शिक्षा सामग्री का दान अवश्य करना चाहिए
ऊं का उच्चारण
-पढ़ाई में मन ना लगे तो जेब में फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा रखें
-मन की एकाग्रता बढ़ाने के लिए प्रतिदिन बच्चे की, ऊं के उच्चारण की आदत डालनी चाहिए
-पूजन के बाद रोजाना केसर से बच्चे का तिलक करना चाहिए