Vastu Tips : रात में तकिए के नीचे रखें ये चीज, सुबह तक सारी परेशानियों का होगा अंत
Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में एनर्जी बहुत मायने रखती है. जिंदगी जितनी पॉजिटिव एनर्जी होगी उतना ही आप कामियाब होंगे वहीं नेगेटिव एनर्जी आपको पीछे धकेल देती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें ऐसी हैं जो महज कुछ वक्त में घर को पॉजिटिव एनर्जी से भर सकती हैं.
Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में एनर्जी बहुत मायने रखती है. जिंदगी जितनी पॉजिटिव एनर्जी होगी उतना ही आप कामियाब होंगे वहीं नेगेटिव एनर्जी आपको पीछे धकेल देती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें ऐसी हैं जो महज कुछ वक्त में घर को पॉजिटिव एनर्जी से भर सकती हैं.
अगर रात में सोते वक्त आप अपने तकीए के नीचे ये चीज रख कर सोएं तो घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा और आप भी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे और खूब तरक्की करेंगे.
सिंदूर की डिब्बी
सोमवार को तकिए के नीचे सिंदूर की छोटी सी डिब्बी रख लें और बाद में सिंदूर हनुमानजी को चढ़ा दें. ऐसा करने पर मंगल के प्रभाव से मुक्ति मिलती है और काम में आ रही बाधा दूर होगी.
साबुत मूंग
हरे कपड़े में साबुत मूंग बांधकर तकिए के नीचे सोना भी शुभ होता है. ऐसा करके बुध के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं और करियर में तरक्की होती है.
मूली
रात को मूली तकिए के नीचे रखें और सुबह शिवलिंग पर इसे चढ़ा दें. ऐसा करने पर राहु दोष दूर होता है. और अटक रहे काम जल्दी होते हैं.
लोहे की गोलियां
अगर डरावने सपनों से परेशान हों तो तकिए के नीचे इन्हे रखें. या फिर कोई छोटी सी कैंची भी रखी जा सकती है. ऐसा करने पर राहु और केतु का बुरा प्रभाव कम होता है.
गीता या सुंदरकांड
वास्तुशास्त्र के अनुसार तकिए के नीचे गीता या सुंदरकांड रखने से आपके शरीर में पॉजिटिव एनर्जी प्रवाहित होगी और आप दिन भर ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. और खूब तरक्की करेंगे.
Astrology : 27 फरवरी से झोली में गिरेंगे नोट, गिनते-गिनते थक जाएंगे ये 4 राशि वाले लोग