Jhunjhunu : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इनदिनों वर्चुअल रूप से बैठकें कर प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं से लगातार कोरोना को लेकर फीडबैक ले रही है. इसी फीडबैक के तहत पूर्व सीएम की प्रेरणा से झुंझुनूं में प्रदेश की पहली वसुंधरा जन रसोई (Vasundhara Jan Rasoi) शुरू की गई है. इस रसोई का संचालन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत (Rajiv Singh Shekhawat) के नेतृत्व में शुरू किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan: बजरी को लेकर गहलोत सरकार ने दी बड़ी राहत, खनन के 3 पट्टे जारी


राजीवसिंह शेखावत ने बताया कि पहले चरण में जिले की 12 नगरपालिकाओं के लिए यह भोजन व्यवस्था शुरू की गई है. हर दिन 100 पैकेट्स खाने के 12 नगरपालिकाओं में जरूरतमंद को बांटे जाएंगे. इसके बाद मांग बढने पर और भी संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी इसे शुरू किया जाएगा. 


उन्होंने बताया कि जब से कोरोनाकाल आया है. तब से लगातार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झुंझुनूं के हालातों का फीडबैक ले रही हैं. उनके मार्गदर्शन में ही भाजपा कार्यकर्ता लगातार लोगों को ऑक्सीजन, दवा आदि उपलब्ध करवा रहे थे. अब यह वसुंधरा जन रसोई शुरू की गई है. जो लगातार जारी रहेगी. 


इधर, वसुंधरा जन रसोई के बहाने झुंझुनूं में टीम वसुंधरा से ताल्लुक रखने वाले भाजपा कार्यकर्ता भी सक्रिय हो गए है. जो पिछले कई दिनों से गांव ढाणियों तक लोगों को स्वास्थ्य सेवा दिलवाने व अन्य कार्यों में योगदान दे रहे हैं.


रिपोर्ट : संदीप केडिया


यह भी पढ़ें- Vaccine बर्बादी के मामले में Jharkhand-Chhattisgarh से पीछे है Rajasthan, पढ़ें आंकड़े