अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर आमने-सामने भिड़े वाहन, चार रिटायर्ड जवान गंभीर रूप से घायल
Bandikui News: दौसा के बांदीकुई थाना क्षेत्र में अलवर सिकंदरा मेघा हाईवे पर मुकरपुरा चौराहे के समीप कोहरे के कहर के चलते कंटेनर और कार की भिड़ंत हो गई...
Bandikui News: दौसा के बांदीकुई थाना क्षेत्र में अलवर सिकंदरा मेघा हाईवे पर मुकरपुरा चौराहे के समीप कोहरे के कहर के चलते कंटेनर और कार की भिड़ंत हो गई. कार में सवार 4 लोग गंभीर घायल हो गए सूचना पर बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची सभी घायलों को बांदीकुई उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया.
साथ ही पुलिस की माने तो कार सवार चारों लोग रिटायर्ड फौजी हैं और अलवर से जयपुर जा रहे थे और सभी जयपुर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन मंगवा कर क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से दूर करवा कर यातायात सुचारू करवाया.
इन दिनों दौसा जिले में कड़ाके की ठंड है और साथ में कोहरा भी है माना जा रहा है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हुई और एक दूसरे को दिखाई नहीं दिए और अचानक वाहन पास आए तो अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गए, जिसके चलते यह हादसा हुआ.
हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. दौसा जिले में सुबह के समय तापमान लगभग 5 डिग्री सेल्सियस है तो वहीं धुंध अधिक होने से अदृश्यता की स्थिति बनी रहती है, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पुलिस वाहन चालकों से अपील भी कर रही है. इन दिनों सर्दी का सितम जारी है और साथ में जबरदस्त कोहरा भी हो रहा है. ऐसे में वाहन चालक बहुत एहतियात रखते हुए वाहन को चलाएं गति धीमी रखें और हेड लाइट का प्रयोग करें, ताकि सामने से आ रहे वाहन चालक को हेडलाइट से वाहन का अंदाजा लग सके. दौसा जिले में सुबह के समय हाईवे पर अधिक कोहरा रहने से विजिबिलिटी ना के बराबर रहती है. ऐसे में वाहन चलाते समय बेहद सावधानी बरतें, जिससे अहसमयिक किसी हादसे का शिकार नहीं हो.
Reporter: Laxmi Sharma
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!