शुक्र और राहु मिलकर लिख रहें 3 राशियों की किस्मत, रुपयों की बारिश से भर जाएगी तिजोरी
Zodiac Signs : वैदिक ज्योतिष (ASTROLOGY)के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि बदलता है. इस समय शुक्र(VENUS) और राहु की युति बनी हुई है और तीन राशियों की किस्मत लिखी जा रही है. इन तीन राशियों के जातकों की खूब तरक्की का समय है.
Zodiac Signs : वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि बदलता है. इस समय शुक्र और राहु की युति बनी हुई है और तीन राशियों की किस्मत लिखी जा रही है. इन तीन राशियों के जातकों की खूब तरक्की का समय है.
वैभवदाता शुक्र और मायावी ग्रह राहु एक साथ मेष राशि में बैठे हैं. इन दोनों ग्रहों की युति मेष राशि में बनी है जो तीन राशियों के लोगों को शुभ परिणाम देने जा रही है. इन जातकों का भाग्योदय होगा और खूब धनलाभ होगा.
तुला राशि (Tula Zodiac)
आपकी कुंडली के 7वें भाव में बैठे शुक्र और राहु आपको शुभ फल देंगे.
वैवाहिक सुख चरम पर होगा.
अगर कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो ये समय उत्तम हैं.
पार्टनरशिप में किया गया काम ज्यादा मुनाफा देगा.
नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों को इस समय बढ़िया मौके मिल सकते हैं.
नौकरीपेशा हैं तो फिर ये समय वरदान से कम नहीं होगा.
जिनका विवाह नहीं हुआ है , उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है.
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आपकी कुंडली के 11वें भाव में बनी ये युति आपके लिए शुभ हैं.
आय में बढ़ोत्तरी के साथ ही आपकी पुरानी मनोकामना भी पूरी होगी
आय के नये स्त्रोत भी बनेंगे.
कार्य सिद्धि योग बनेंगे.
प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है.
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आपके कर्म भाव में बनी ये युति शानदार रहेगी.
नई नौकरी का बढ़िया मौका मिलेगा.
बिजनेस करने वालों को नई डील मिल सकती है.
नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन होगा.
पिता से साथ संबंध मजबूत होंगे.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)