Jaipur News : 10 दिन से पशु चिकित्सको का अनशन जारी है. आज अनशन के दौरान छठे चिकित्सक की तबियत बिगड़ गई. अनशन पर बैठे डॉ. सुनील शर्मा की तबीयत बिगड़ गई. डॉ सुनील शर्मा को एस एम एस अस्पताल में भर्ती करवाया है. 11 सूत्री मांगों को लेकर पशु निदेशालय के बाहर धरना जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पशु चिकित्सको की मांगे-
1. वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी, उच्च पदों पर मानव / दन्त चिकित्सके के समान ग्रेड-पे स्वीकृत किया जाए.


2.पशुचिकित्सकों को मानव चिकित्सकों के समकक्ष डायनेमिक एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन (DACP) स्वीकृत की जाए
3.पशुचिकित्सकों को एन.पी.ए. (Non Practicing Allowance) स्वीकृत किया जाए.


4. अधिस्नातक डिग्री (PG) पारी पशुचिकित्सकों को मानव चिकित्सकों के समान तीन अग्रीम वेतन वृद्धियाँ स्वीकृत की जाए.
5.पशुचिकित्सकों को गौ सेवा सेस से मासिक 10 हजार रूपये गौ चिकित्सा सेवा भत्ता स्वीकृत किया जाए.


Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना


6.पशुचिकित्सकों का हार्ड ड्यूटी भत्ता बढ़ाकर 5000 रूपये मासिक किया जाए.
7.राजस्थान राज्य पशुचिकित्सा परिषद के सभी पद पुनः सृजित कर नवीन कांउसिल का गठन किया जाए.


8.UTB पर कार्यरत पशु चिकित्साधिकारी का वेतन रु. 56100 किया जाए.
9.Rajasthan Veterinary Officers And Para-Vet Staff Fees Rules 2013 में संशोधन किया जाए.


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!


10.रानी 352- ब्लॉक बेटरनरी हेल्थ ऑफिस में एकरूपता स्थापित करते हुए उपनिदेशक, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, पशुचिकित्साधिकारी, पशुधन सहायक, अकाउंटेंट, LDC इत्यादि पद स्वीकृत कर उपनिदेशक को डी.डी.ओ. पावर प्रदान की जाये.
11.विभाग में रिक्त पशुचिकित्साधिकारी (60%), चतुर्थ श्रेणी (1979%) के पदों पर तत्काल स्थाई भर्ती की जाएं.


ये भी पढ़ें- 


राजस्थान में अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए अशोक गहलोत ने बनाया ये मास्टर प्लान


 बाड़मेरः श्रवण कुमार जांगिड़ पर महिला शिक्षिकाओं ने लगाए गंभीर आरोप, रात्रि भोज के बहाने स्कूल आने का बनाता था दबाव