Jaipur: राजस्थान उप प्राचार्य सीधी भर्ती संघर्ष समिति ने शिक्षा मंत्री बीडी कला, कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल और बलजीत यादव को सौंपा ज्ञापन.संघर्ष समिति ने वाइस प्रिंसिपल के पदों पर होने वाली भर्ती के संबंध में यह ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपते हुए समिति ने 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती, तथा 50 फीसदी पदों को पदोन्नति से भरने की मांग  रखी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि उप प्राचार्य सीधी भर्ती पर सरकार की ओर से सभी पदों को पदोन्नति से भरने का फैसला लिया गया है. पर शिक्षकों की तरफ से अपने हित को लेकर वह सरकार से इस फैसले को बदलने की मांग कर रहे है. 


गौरतलब है कि, करीब 12 हजार से ज्यादा पदों पर वाइस प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती होनी हैं. इस बारे में  संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष राधामोहन मीणा ने कहा कि, सभी पदों को पदोन्नति से भरने से बड़ा शिक्षक वर्ग वंचित होगा इसलिए सरकार को एक बार फिर से अपने फैसले पर विचार करना चाहिए . क्योंकि निजी स्कूलों में लगे हुए शिक्षक भी सीधी भर्ती होने से वाइस प्रिंसिपल बनने हकदार होंगे लेकिन यदि इन पदों को सीधा पदोन्नति से भरा जाएगा तो सिर्फ व्याख्याता वर्ग को इसका फायदा होगा.


अन्य जिले जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा