Video: Hijab controversy पर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं आईं सामने, बुर्का को लेकर दिया ये तर्क
हिजाब मामले में शनिवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं अल्बर्ट हॉल पर एकत्रित होकर विरोध जताया. मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि जब संविधान में सभी धर्मो की आजादी दी गई है तो फिर मुस्लिम महिलाओं के साथ विवाद क्यों?
Jaipur: हिजाब मामले में शनिवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं अल्बर्ट हॉल पर एकत्रित होकर विरोध जताया. मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि जब संविधान में सभी धर्मो की आजादी दी गई है तो फिर मुस्लिम महिलाओं के साथ विवाद क्यों? जब सिख समाज के लोग पगड़ी पहनकर स्कूल-कॉलेज जा सकते हैं तो मुस्लिम महिलाओं ,छात्राओं द्वारा हिजाब पहनने पर विरोध किया जा रहा है?
यह भी पढ़ें: Video: Jaipur के कॉलेज में हिजाब पर बवाल के बाद छात्रा ने बताया- क्यों पहना बुर्का?
मुस्लिम महिलाओं ने तर्क देते हुए कहा कि जब महिलाएं स्कूल-कॉलेज की ड्रेस पहनकर मुंह पर हिजाब लगाने से क्यों विरोध किया जा रहा है? कानून में सब अपने धर्म के आधार पर जा सकते हैं. हम अपने हक-अधिकारी के लिए आज विरोध कर रहे हैं इसमें कोई राजनीति नहीं है.