Kotputli: राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद् के तहत ग्राम पंचायत सांगटेड़ा में नवगठित विनायक राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड का गठन किया गया है. समिति का उद्घाटन युवा नेता मधुर यादव ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर किया है. इस मौके पर उन्होंने समस्त महिलाओं और समिति सदस्यों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांगटेड़ा के पीला जोहड़ स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि मातृ शक्ति आर्थिक रूप से मजबूत और स्वावलम्बी बनकर अपने रोजगार स्थापित करते हुए आर्थिक प्रगति करेगी तो परिवार के साथ-साथ देश और प्रदेश मजबूत होंगे. उन्होंने राज्य सरकार की समस्त योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है. 


साथ ही स्वयं की ओर से हर सम्भव सहयोग का आश्वासन देते हुए राज्य सरकार के उचित सहयोग और समिति के लिए 21 हजार रुपयों की राशि और लैपटॉप दिए जाने की घोषणा की है. अध्यक्षता करते हुए डीएसपी डॉ. संध्या यादव ने महिलाओं को उनके अधिकार, महिला संरक्षण कानून और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे महिला सखी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है. 


विशिष्ठ अतिथि के रूप में सरपंच सोनू चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम संयोजक रवि कुमार शर्मा ने राजीविका के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक महिलाओं से लाभ उठाने की बात कही है. संचालन एड. विकास जांगल ने किया, इस मौके पर राजीविका ब्लॉक प्रभारी धर्मवीर, फिल्ड ऑफीसर धन्नालाल समेत स्टॉफ सदस्य, समिति सदस्य और महिलाएं मौजूद रही.


Reporter: Amit Yadav


यह भी पढ़ें - 


कोटपूतली में हुआ विद्युत कार्यशाला का आयोजन, अधिकारियों ने सेफ्टी के दिए निर्देश


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.