फिर बना विपरीत राजयोग, इस बार इन चार राशियों का होगा कल्याण
वैदिक ज्योतिष (ASTROLOGY)के अनुसार जब नकारात्मक भाव वाले ग्रह एक साथ आते हैं तो विपरीत राजयोग (Viparita Raja Yoga)बनता है. ये योग जिस किसी की कुंडली में बनता है. उसे अपार सफलता मिलती है. इस बार इन चार राशि वालों की किस्मत खुली है और इस राजयोग का निर्माण हुआ है.
Viparita Raja Yoga : जब नकारात्मक भाव वाले ग्रह एक साथ आते हैं तो विपरीत राजयोग बनता है. ये योग जिस किसी की कुंडली में बनता है. उसे अपार सफलता मिलती है. इस बार इन चार राशि वालों की किस्मत खुली है और इस राजयोग का निर्माण हुआ है.
मेष राशि (Mesh Rashi)
मन और दिमाग दोनों शांत रहेंगे.
धनलाभ होगा.
रूका पैसा मिल जाएगा.
पुराना निवेश अब लाभ देगा.
करियर धीमे धीमे आगे बढ़ेगा.
विद्यार्थियों के लिए भी समय उत्तम रहेगा.
सिंह राशि(Singh Rashi)
आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी.
कानूनी विवाद का निपटारा होगा, फैसला आपके पक्ष में होगा.
पैतृक संपत्ति से मोटा मुनाफा मिल सकता है.
नौकरी की तलाश है तो वो भी पूरी हो जाएगी.
कार्यक्षेत्र में नाम कमाएंगे.
विदेश भी जा सकते हैं.
तुला राशि (Tula Rashi)
ऊर्जा से भरपूर रहेंगे और सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी.
फंसा हुआ धन मिल सकता है.
नौकरी करते हैं तो सफलता मिलेगी.
नई बढ़िया नौकरी भी लग सकती है.
धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं.
शेयर मार्केट में समझदारी से किया निवेश बढ़िया फायदा देगा.
मकर राशि (Makar Rashi)
आपकी मनोकामना पूरी होने का समय आ गया है.
सैलरी में मोटा इंक्रीमेंट होने वाला है.
वैवाहिक सुख चरम पर होगा.
परिवार में मांगलिक कार्य होंगे.
सेहत भी अच्छी रहने से मन खुश रहेगा.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )