Alwar: जिले में बढ़ते अपराधों को देखते हुए जिले में दो एसपी (SP) लगा दिए लेकिन फिर भी अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा. अलवर जिले के बानसूर में एक ऐसा वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलवर जिले (Alwar News)  में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. इन दिनों अलवर के बानसूर में एक ऐसा विडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इसमे एक शख्स विडियो कॉलिंग (Video Calling) कर किसी से बात कर रहा है. वह एक ऐसा बदमाश है जो कई वारदातों में जेल में रह चुका है यह विक्रम गुर्जर खटूटी है जिसने एक दिन पूर्व एक ढाबे पर खाने के पैसे मांगने पर वहां करीब 20 फायर किए.


यह भी पढ़ें- अमित शाह के दौरे की तैयारियों का Satish Poonia ने लिया जायजा, कहा- उनकी पार्टी में कोई धड़ेबंदी नहीं है


फिर भी विक्रम गुर्जर किस तरह मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग कर धमकी दे रहा है. फोन पर धमकी दे रहा है कि मुझे मेरी पिस्टल दिला दो नहीं तो पांच दिन में उसे जान से मार दूंगा. अब आप यह सुनकर ओर हैरान हो जाएंगे, विक्रम जिससे बात कर रहा है वह कोई और नही बानसूर के हरसौरा थाने के एसएचओ ताराचंद (SHO Tarachand) है. यह बदमाश एसएचओ को कह रहा है कि जहां रात को उसने फायरिंग की उस ढाबे वाले ने उसकी पिस्टल छीन ली है, उससे उसे पिस्टल वापिस दिलवा दो नहीं तो पांच दिन में उसे जान से मार दूंगा. आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि अलवर जिले में बदमाश कितने बेखौफ हो चुके हैं. 


यह भी पढ़ें- हेल्थ बेनिफिट पैकेज की दरों में वृद्धि को मंजूरी, जटिल बीमारियों में भी होगा निशुल्क उपचार


बदमाश एसएचओ ताराचन्द को धमका रहा है कि मुझे मेरी पिस्टल दिला दो. रात को उसने मुझसे छीन ली है, उसने मेरा सर भी फोड़ दिया. मैं उसे पांच दिन में जान से मार दूंगा. बहरहाल आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है अपराधियो में पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो चुका है. आमजन में दहशत का माहौल बना हुआ है.