Sikar Weather Update : सीकर जिले में घना कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित है. श्रीमाधोपुर में कल हुई मावठ के बाद के आज सर्दी ने फिर से अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पिछले दो-तीन दिन से मिली राहत के बाद आज सर्दी का फिर से सितम देखने को मिला. कल मावठ होने के साथ ही आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. जिसके चलते महज 100 मीटर की दूरी पर भी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें : जिले भर में घना कोहरा, VDO की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को हो रही परेशानी


सीकर शहर समेत आसपास का पूरा इलाका कोहरे की चादर में लिपटा हुआ नजर आया. लोग सर्दी से बचाव के लिए जगह जगह अलाव जलाए दिखे. मावठ के चलते जहां एक ओर रात का तापमान बढ़ गया वही सुबह वाहन चालकों को हेड लाइट जलाकर ड्राइव करना पड़ा. कोहरा इतना ज्यादा था कि कुछ दूरी पर देखना भी मुश्किल हो रहा था. जिसके चलते ट्रैफिक भी रेंगता नजर आया. जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक बीकानेर संभाग में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में मौसम बदला है और मावठ हुई है , जिसने साल के अंत में सर्दी को बढ़ा दिया है.


Report : Ashok Shekhawat