Vitamins For Cough and Cold: उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. इस बदलते मौसम में संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इसकी वजह से सर्दी, खांसी, जुकाम और नाक बहने की शिकायत होने लगती है. इसलिए हमें ऐसे कोशिशें करनी चाहिए जिससे चेंज ऑफ वेदर के दौरान इंफेक्शन का रिस्क कम हो सके. अगर आप अपनी बॉडी की इम्यूनिटी को बूस्ट कर लेंगे तो इसे परेशानी पेश आनी का आशंका काफी हद तक कम हो जाएगी. इसके लिए 2 तरह के विटामिन बेस्ड फूड्स का सेवन करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए खाएं ये विटामिंस


विटामिन सी


विटामिन सी रिच फूड्स खाने से आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी हद तक बढ़ जाती है और फिर सर्दी, खांसी और जुकाम आपके आसपास भी नहीं फटकते. आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको कौन कौन से फूड्स खाने चाहिए.


यह भी पढ़ें


कप्तानी छूटने के बाद, क्या IPL 2024 में Kohli के साथ RCB में दिखेंगे Rohit Sharma?


विटामिन सी वाले फूड्स
-संतरा
-अमरूद
-पपीता
-अनानास
-कीवी
-टमाटर
-ब्रोकोली
-आलू
-आंवला
-नींबू


विटामिन डी


अगर शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाए तो इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है और फिर बदलते मौसम में कई तरह के संक्रमण और डिजीज का खतरा पैदा हो सकता है. विटामिन डी को हासिल करने का सबसे आसान जरिया ये है कि आप रोजाना धूप में कुछ वक्त बिताएं, यही वजह है कि इसे 'सनशाइन विटामिन' भी कहा जाता है. हालांकि कुछ फूड्स को खाने से भी ये पोषक तत्व हासिल किया जा सकता है.


विटामिन डी वाले फूड्स


-गाय का दूध
-अंडा
-मछली
-संतरे का जूस 
-मशरूम 
-कॉड लिवर ऑयल 
-होल ग्रेन