Vasundhara Raje on PM Modi : मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी को विकास पुरुष बताते हुए ट्वीट किया. राजे ने लिखा- कि '' देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, विकास पुरुष श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी और कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आत्मीय शुभकामनाएं''


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वसुंधरा राजे ने ट्वीट में आगे लिखा कि '' हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके निर्णायक और सफल मार्गदर्शन में भारत ऐसे ही उन्नति की ऊंचाइयों को छूता रहेगा''. मोदी सरकार के ये 8 वर्ष प्रत्येक भारतीय के मन में नई उमंग, ऊर्जा और आत्मविश्वास उत्पन्न करने वाले रहे हैं. आपके कार्यों से ''आत्मनिर्भर और स्वाभिमानी भारत'' के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जो निश्चित रूप से समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित हुआ है.



राजे ने ट्वीट में आगे लिखा कि मोदी जी के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक, राजनीतिक, रणनीतिक और आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरता हुआ भारत विश्व में अपनी खोई पहचान को पुनः कायम कर रहा है , वहीं आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाते हुए ''मां भारती'' के परम वैभव को स्थापित कर रहा है.


राजे ने कहा कि इस गौरवपूर्ण अवसर पर मैं आभार जताती हूं, भाजपा सहित सभी सहयोगी दलों का, हम सबके प्रेरणास्रोत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का और उनके तमाम निर्वाचित सांसदों और मंत्रिगण का,  जिनके अथक प्रयासों से भारत ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं.


ये भी पढ़ें : Rajya Sabha elections: शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई- पवन खेड़ा