Rajya Sabha elections: शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई- पवन खेड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1201541

Rajya Sabha elections: शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई- पवन खेड़ा

कल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. 

ट्विटर पर ट्वीट

Congress Rajya Sabha Candidates : कल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का नाम इस लिस्ट में नहीं होने के चलते पार्टी में असंतोष ट्विटर पर ट्वीट के जरिए बयां भी किया जा रहा है. सबसे ज्यादा सवाल राजस्थान उम्मीदवारों के नाम पर उठ रहे हैं.

राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है आपको जान कर हैरानी होगी कि ये  तीनों ही उम्मीदवार राजस्थान से ताल्लुक नहीं रखते हैं. नाम घोषणा के बाद राजस्थान के सिरोही से कांग्रेस विधायक संयम लोढ़ा ने सवाल उठाते हुए कहा है कि पार्टी को बताना होगा कि राजस्थान से क्यों किसी को भी उम्मीदवार नहीं बनाया गया.

लोढ़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'कांग्रेस पार्टी को ये बताना चाहिए कि राजस्थान के किसी भी कांग्रेस नेता/कार्यकर्ता को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाने का क्या कारण है ?'  इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी टैग किया है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी अपनी नाराजगी ट्वीट कर जतायी. राजस्थान के रहने वाले पवन खेड़ा कांग्रेस में राज्यसभा के दावेदार बताये जा रहे थे. लेकिन उनका नाम भी लिस्ट में नहीं दिखा. पवन खेड़ा ने ट्वीट कर कहा कि  ‘शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई'. हालांकि, इसके अलावा उन्होंने कुछ और नहीं लिखा है लेकिन राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद किया गया ये ट्वीट उनकी नाराजगी के तरफ ही इशारा कर रहा है.

कांग्रेस की लिस्ट पर राजस्थान के बीजेपी प्रमुख सतीश पूनिया ने चुटकी ली और ट्वीट कर लिखा की कांग्रेस का चिंतन शिविर राजस्थान में , अब लीजिए इस चिंतन की एक और उपलब्धि. अब स्थानीय उम्मीदवारों का टोटा...बिना लोकल कौन होगा वोकल.

आपको बता दें कि सिर्फ राजस्थान में ही नहीं छत्तीसगढ़ में भी दोनों बाहरी नेताओं राजीव शुक्ला और रणजीत रंजन को राज्यसभा का टिकट दिया गया है. 10 उम्मीदवारों में से केवल तीन पी चिंदबरम, जयराम रमेश और विवेक तन्खा को अपने राज्यों से टिकट मिला है. बाकी सातों उम्मीदवार बाहरी है. जिसके चलते कांग्रेस के इस फैसले पर पार्टी के अंदर और बाहर सवाल उठ खड़े हुए हैं.

कांग्रेस के उम्मीदवार
राजस्थान- रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी
छत्तीसगढ़-राजीव शुक्ला, रणजीत रंजन
हरियाणा- अजय माकन
कर्नाटक- जयराम रमेश
मध्यप्रदेश- विवेक तन्खा
महाराष्ट्र- इमराम प्रतापगढ़ी
तामिलनाडू-पी चिंदबरम

हैरानी की बात ये है कि लिस्ट में जी-23 समूह के गुलाब नबी आजाद और आनंद शर्मा का नाम भी नहीं है जिन्होनें कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव को लेकर कई बार वकालत की थी.

ये भी पढ़ें : Fake Currency: सावधान! कहीं आपके पास तो नहीं है नकली नोट, RBI की Report का बड़ा खुलासा

Trending news