Jaipur: वक्फ बोर्ड में फिर से लौटेगी रौनक, संपत्तियों को होगा संरक्षण
नेहरा की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक 17 जनवरी को सुबह 11:00 बजे राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड कार्यालय में सभी 9 सदस्यों की बैठक होगी. दोपहर 12 बजे तक चेयरमैन का दावा करने वाले दावेदार अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
Jaipur: एक बार फिर ज़ी मीडिया की खबर का असर देखने मिला. नौ महीने बाद राजस्थान बोर्ड आफ मुस्लिम वक्फ (Rajasthan Board of Muslim Waqfs) में चेयरमैन मिलने जा रहा है. चेयरमैन पद के चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. वक्फ बोर्ड निर्वाचन अधिकारी और जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा (Antar Singh Nehra) ने आदेश जारी किए.
नेहरा की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक 17 जनवरी को सुबह 11:00 बजे राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड कार्यालय में सभी 9 सदस्यों की बैठक होगी. दोपहर 12 बजे तक चेयरमैन का दावा करने वाले दावेदार अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे. वहीं, दोपहर 3 बजे से शाम को 5:00 बजे तक मतदान होगा और मतदान होने के बाद तुरंत मतगणना होगी.
यह भी पढ़ेंः वक्फ बोर्ड को जल्द मिलेगा नया चेयरमैन, इन घोषणाओं को करना होगा पूरा
सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चेयरमैन के लिए डॉ. खानू खान बुधवाली (Dr. Khanu Khan Budhwali) का नाम तय माना जा रहा है, जिस तरह से राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड में चेयरमैन के लिए चुनाव 17 जनवरी को होंगे तो उसी के साथ जनवरी के महीने में वक्फ बोर्ड में चेयरमैन नजर आएगा. इसके साथ ही बोर्ड में वक्फ संपत्ति के संरक्षण सहित अन्य कार्यों को गति मिलेगी और पुरानी घोषणाएं भी पूरी होगी.
लंबे समय बाद नई वक्फ कमेटियां बनेगी
लंबे समय से वक्फ बोर्ड में नई वक्फ कमेटियों को गठित किया जाना प्रस्तावित है. इसके साथ ही पुरानी लंबे समय से काबिज कई वक्फ कमेटियों को हटाया जाना है. इस संबंध में सूफी इस्लामिक बोर्ड सहित अन्य संगठनों ने अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग मंत्री शाले मोहम्मद से मुलाकात कर पूर्व में विभिन्न मांगों के बाबत पत्र सौंपा जा चुका है.
यह भी पढ़ेंः Jaipur के कर्बला मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट, युनुस चौपदार की चेतावनी-मेरी लाश पर होगा मैच
बोर्ड ने मांग की है कि जो लोग झूठे शपथ पत्र भरकर संपत्तियों को संभालने का वादा कर रहे हैं, उनकी निष्पक्षता के साथ जांच होकर जिम्मेदारी सौंपी जाए. महासचिव मोहम्मद अशफाक नकवी ने मांग की है कि झूठे शपथ पत्र पेश करने वालों की जांच हो. दरगाह शरीफ से आस्था रखने वालों को ही कमेटी में रखा जाए. दरगाह शरीफ से इंसानियत का पैगाम मिलता है, सभी धर्मों का सम्मान होता है. प्रदेश की सभी दरगाह शरीफ में नई कमेटियों में साफ-सुथरी छवि के लोगों को जिम्मेदारी दी जाए.