Jaipur के कर्बला मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट, युनुस चौपदार की चेतावनी-मेरी लाश पर होगा मैच
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1062863

Jaipur के कर्बला मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट, युनुस चौपदार की चेतावनी-मेरी लाश पर होगा मैच

जयपुर की वक्फ संपत्ति कर्बला मैदान में पिच निर्माण कराने और टूर्नामेंट कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. 

मुस्लिम परिषद संस्थान अध्यक्ष युनुस चौपदार की चेतावनी.

Jaipur: राजधानी जयपुर की वक्फ संपत्ति कर्बला मैदान में पिच निर्माण कराने और टूर्नामेंट कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड (Rajasthan Muslim Waqf Board) के बिना अनुमति के टूर्नामेंट आयोजन और क्रिकेट पिच निर्माण को लेकर राजस्थान मुस्लिम परिषद के अध्यक्ष यूनुस चोपदार ने चेतावनी दी है. चोपदार ने कहा कि कर्बला मैदान मैं टूर्नामेंट होगा तो मेरी लाश पर होगा. 

कल रात से एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें रोहित जोशी (Rohit Joshi) की फोटो लगी हुई है और यह कहा जा रहा है कि कर्बला में 5 जनवरी से मैच शुरू होंगे. चोपदार ने कहा कि मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) अपने पुत्र की लॉन्चिंग के लिए इस तरह की हठधर्मिता दिखा रहे हैं जो गलत है. इसलिए हम उन को चेतावनी देते हैं कि अगर कर्बला मैदान में किसी तरह से कोई मैच होता है तो वह यूनुस चोपदार की लाश से होगा.

यह भी पढ़ें: Symptoms of Omicron: घबराएं नहीं, सामान्य से होते हैं COVID-19 ओमिक्रोन के लक्षण

कल सुबह 11:00 बजे 1 दर्जन से अधिक मुस्लिम संगठन कर्बला मैदान पहुंचकर इसका विरोध करेंगे. कर्बला के मैदान में किसी तरह से कोई टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होने दिया जाएगा. यूनुस चोपदार ने कहा कि कल बुधवार को सुबह 11:00 बजे एक दर्जन से ज्यादा मुस्लिम संगठनों और मुस्लिम समाज के लोगों के साथ कर्बला कूच किया जाएगा.

Trending news