Jaipur: अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-4 महानगर प्रथम ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर दक्षिण को चेतावनी दी है कि उन्हें प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कानून की सीमा के बाहर जाकर नहीं करे. इसके साथ ही वे भविष्य में विधि के प्रावधान के तहत न्यायिक विवेक के अनुसार आदेश पारित करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदालत ने कहा कि कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ओर से शक्तियां का दुरुपयोग करने के कारण अपीलार्थी के संवैधानिक अधिकार गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. ऐसे में अपीलार्थी दोषी अधिकारी के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा. वहीं, अदालत ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट के गत 11 जुलाई 2022 के आदेश को निरस्त कर दिया है. अदालत ने यह आदेश विनोद सोनी की रिवीजन याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.


अदालत ने कहा कि अपीलार्थी को गत दस जुलाई को शाम पांच बजे गिरफ्तार किया गया था और 11 जुलाई को उसे कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था. कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपीलार्थी को शाम पांच से अधिक समय तक हिरासत में भेजने का आदेश नहीं दे सकता था, लेकिन उन्होंने बंधपत्र पेश होने तक अपीलार्थी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.


 इसके अलावा कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ओर से मामले में तस्दीक शुदा जमानत मुचलका पेश करने का आदेश भी कानूनी रूप से गलत है। मामले के अनुसार अपीलार्थी को सोडाला थाना पुलिस ने अपीलार्थी को गिरफ्तार कर सीआरपीसी की धारा 107 और धारा 116 के तहत कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष इस्तगासा पेश किया था.


 कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेश पर तस्दीकशुदा जमानत पेश नहीं करने पर उसे इनके पेश होने तक जेल में भेजने के आदेश दे दिए। इसे अपीलार्थी ने अदालत में चुनौती दी.


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


Reporter- Mahesh Pareek