World News: कोसोवो की संसद में PM एल्बिन कुर्ती पर उड़ेला पानी, सामने आया हाथापाई का VIDEO
Parliament Fight, PM Albin Kurti: यूरोपीय देश कोसोवो (Kosovo) की संसद में हंगामे का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब प्रधानमंत्री एल्बिन कुर्ती (Albin Kurti) अपना भाषण दे रहे थे, इसी दौरान एक विपक्षी सांसन ने उन पर पानी उड़ेल दिया, जिसके बाद हाथापाई शुरू हो गई.
Kosovo Parliament Fight Video, Parliament Fight Video, यूरोपीय देश कोसोवो (Kosovo) की संसद में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब भाषण के दौरान विपक्षी MP ने प्रधानमंत्री एल्बिन कुर्ती (Albin Kurti) पर पानी उड़ेल दिया. बता दें कि Albin Kurti अपने देश के उत्तरी इलाके में जातीय सर्बों के साथ टेंशन कम करने के लिए सरकार की और से किए जा रहे प्रयासों के बारे में अपना भाषण दे रहे थे, तभीं सांसद ने उन पर पानी फेंक दिया.
झगड़े के दोरान PM एल्बिन कुर्ती को ले जाया गया बाहर
बताया जा रहा है कि संसद में PM का भाषण चल रहा था, तभी कोसोवो की डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के सांसद मर्गिम लुश्ताकु (Margim Lustaku) ने उनके मुंह पर पानी फेंका. संसद में यहीं से विवाद शुरू हो गया. रॉयटर्स की एक खबर की मानें बवाल इतना बढ़ गया कि कुर्ती संसद से बाहर ले जाया गया. वहीं इस मामले में Albin Kurti ने कहा है कि वो पुलिस और नए अल्बानियाई मेयरों (Albanian mayors) के साथ नॉर्थ कोसोवो में कानून व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं.
देखिए संसद में झगड़े का वीडियो...
अमेरिका और EU ने बनाया दबाव
वहीं, अमेरिका (America) और EU की भी इस मामले प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सलाह दी है कि स्थिति ठीक होने तक महापौरों को नॉर्थ कोसोवो एरिया से रखा जाए. बताया जा रहा है कि उन्होंने PM कुर्ती पर स्थितियों को शांत करने का दबाव बनाया है. बताया जा रहा है कि यहां मई के महीने में पुलिस समर्थित अल्बानियाई महापौरों के इलेक्शन होने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इन इलेक्शन का सर्बों ने विरोध किया था. इसी दौरान स्थानीय सर्ब, Kosovo पुलिस और नाटो (NATO) की अगुवाई में शान्ति कायम रखने के लिए गए सोल्चर के बीच तनाव में कई लोग चोटिल हो गए थे.
PM Albin Kurti की नीतियों का हो रहा विरोध
बताया जा रहा है कि Kosovo की अपोजीशन ने हमेशा उत्तरी एरिया में पीएम कुर्ती की उन योजनाओं का विरोध किया है, जिससे उनके वेस्टर्न देशों के साथ रिलेशन में टेशन आया है.
ये भी पढ़ें...
टेस्ट में पहला शतक ठोकने के बाद "राजस्थान रॉयल्स" के शेर का इस अंदाज में हुआ स्वागत