Jaipur Water Supply : जयपुर में तीन दिन पानी का मीटर डाउन रहेगा. बीसलपुर परियोजना शटडाउन के चलते पानी की सप्लाई नहीं होगी. इसलिए जयपुरवासी अभी से पानी का स्टोरेज करे. गर्मियों से पहले बीसलपुर प्रोजेक्ट में मेंटनेंस,क्षमता बढाने और रख—रखाव के काम होगा,जिसके कारण बीसलपुर से पानी की सप्लाई 48 घंटे बंद रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 फरवरी की शाम से पानी बंद


यदि आप जयपुरवासी है तो कृपया ध्यान दीजिए,क्योकि ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है.जयपुर में तीन दिन पानी बंद रहेगा.बीसलपुर प्रोजेक्ट का 24 फरवरी सुबह तीन बजे से शटडाउन रहेगा.जिसके बाद इसी दिन शाम से 26 फरवरी शाम तक जयपुर में सप्लाई बाधित रहेगी.जयपुर की करीब 34 लाख से ज्यादा आबादी शटडाउन से प्रभावित होगी.


27 फरवरी को होगी सुचारू सप्लाई


जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरसी मीना ने बताया पीएचईडी 24 फरवरी को तडके 3 बजे शटडाउन लेगा.हालांकि इस दिन सुबह की सप्लाई जयपुर में नियमित रूप से हो पाएगी,लेकिन शाम की सप्लाई आशिंक रूप से बाधित रहेगी.अगले दिन 25 फरवरी को सुबह-शाम की सप्लाई पूरी तरह बाधित रहेगी. 26 फरवरी को भी सुबह की सप्लाई पूरी तरह बाधित रहेगी,जबकि शाम को आशिंक रूप से सप्लाई हो पाएगी.27 फरवरी को जयपुर में सप्लाई नियमित रूप से हो पाएगी.


शटडाउन के दौरान ये काम होंगे


मरम्मत के काम के चलते जयपुर में पानी की आपूर्ति बाधित होगी.सूरजपुरा पर नवनिर्मित 216 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लांट और रेनवाल में बीसलपुर- यपुर पाइप लाइन की क्षमता बढ़ाने के लिए इंटर मीडिएट पंपिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है.सूरजपुरा में फिल्टर प्लांट और रेनवाल में इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन का बीसलपुर पाइप लाइन से मिलान किया जाएगा. मिलान के बाद बीसलपुर बांध से जयपुर शहर के लिए 170 एमएलडी अतिरिक्त पानी मिलना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा पृथ्वीराज नगर और सांगानेर पेयजल परियोजना के लिए पानी की आपूर्ति शुरू होगी.जगतपुरा, खो-नागोरियान और शहर के अन्य इलाकों में पर्याप्त मात्रा में लोगों को पानी उपलब्ध होगा.


टैंकर,नलकूप होंगे वैकल्पिक व्यवस्था


वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में शटडाउन के दौरान कई जगहों पर कार्यरत नलकूपों पर स्थित हाईड्रेन्ट के माध्यम से टैंकर परिवहन द्वारा जल वितरण किया जा सकेगा और शहर में विभिन्न स्थानों पर नलकूपों से सीधी जलापूर्ति वाले क्षेत्रों में जलापूर्ति नियमित रहेगी.जयदाय विभाग ने जयपुर शहर के शहवासियों से अपील की गई है.