Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, चलेगी धूल भरी आंधी, इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज पश्चिमी राजस्थान में आज तेज अंधड़ (धूल भरी आंधी) की चेतावनी है.
Jaipur: बीते दो सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी और लू के थपेड़े झेल रहे राजस्थान को मंगलवार को हल्की राहत मिली. प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसी के चलते जिलों के तापमान का पारा लगभग एक से दो डिग्री नीचे गिरा है. वहीं, बुधवार को भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और आज सुबह से मौसम में हल्की ठड़क महसूस की जा रही है.
जानिए कहां-कहां चलेगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, आज पश्चिमी राजस्थान में आज तेज अंधड़ (धूल भरी आंधी) की चेतावनी है. आज जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चुरू जिलों में दोपहर के बाद मेघगर्जन के साथ तेज अंधड़ की चेतावनी है. इसी के साथ प्रदेश में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है.
वहीं, बाकी संभागों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही कल से सिस्टम का असर खत्म होने की संभावना है. इस दौरान राज्य में लोगों को हीटवेव से राहत मिलेगी. हालांकि माना जा रहा है कि अगले दो- तीन दिन बाद फिर से लू और भीषण गर्मी का सामना जनता को करना पड़ेगा.
प्रदेश के जिलों का तापमान
बीते दिनों में जयपुर में पारा 38.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा बांसवाड़ा में 40.3, अलवर में 39.2, भीलवाड़ा में 40.0, जैसलमेर40.4, बीकानेर 39.0, जोधपुर 38.6, जालोर 40.0, पिलानी में 40.4, सिरोही 39.0, उदयपुर 38.4 और धौलपुर 42.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है.