Jaipur: प्रदेश में इससे कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है. बीते कुछ दिनों से धूल भरी हवाओं के साथ हल्की बारिश ने करीब एक दर्जन जिलों में लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है लेकिन आने वाले दिनों में चक्रवाती तूफान तौक्ते (tauktae) प्रदेश के लोगों को परेशान करता हुआ नजर आएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan में बन रहा Cycloning Circulation, 24 घंटों में होगी ओलों वाली झमाझम बारिश!


मौसम विभाग के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) का प्रभाव से आज भी बीकानेर (Bikaner), जयपुर (Jaipur) और भरतपुर (Bharatpur) संभाग के जिलों में थंडर स्टॉर्म के साथ अचानक तेज हवाएं जिसकी रफ्तार 40 से 50 किमी व कहीं-कहीं हल्की दर्जे की बारिश होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें- अगले 3 दिनों में फिर बदलेगा Rajasthan का मौसम, तेज बारिश के साथ झमाझम बरसेंगे ओले


15 मई को केवल छुटपुट थंडर एक्टिविट उत्तर पश्चिमी राजस्थान में हो सकती है तो वहीं दूसरी ओर कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन (DEPRESSION) दक्षिण पूर्वी अरब सागर की खाड़ी में बन चुका है. 


क्या कहना है मौसम केंद्र जयपुर निदेशक का
मौसम केंद्र जयपुर निदेशक आरएन शर्मा (RN Sharma) ने बताया कि "अगले 24 घंटों में और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान के रूप में परिवर्तित होने तथा उत्तर उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ कर 18 मई को गुजरात तट की तरफ पहुंचने की संभावना है. राजस्थान में चक्रवाती तूफान तौक्ते (TAUKTAE CYCLONE) का असर 4 संभागों में रहेगा. चक्रवाती तूफान तौक्ते के असर से 16 मई से दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के जिलों में आंधी (40-50 KMPH हवाएं) और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. 


इन जगहों पर हो सकती है बारिश
साथ ही 17 मई को मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी. जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर थंडरस्टॉर्म और तेज हवाओं (40-50 Kmph) के साथ कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है जबकि जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.