Rajasthan Weather : राजस्थान के करीब 2 दर्जन जिलों में झमाझम बारिश,जयपुर में कई जगह पानी भरा
Rajasthan Weather : लगातार हो रही बारिश के चलते जयपुर के निचले इलाकों में भारी भर गया है.
Rajasthan Weather : राजधानी जयपुर में मानसून की पहली झमाझम बारिश जारी है. कल शाम से ही जयपुर के सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. जिससे राजधानी जयपुर के कई हिस्सों में हालात अब बिगड़ने लगी है. सीकर रोड पर करीब 2 से 3 फीट तक पानी भरा हुआ है.
बारिश के चलते जयपुर के निचले इलाकों में जल भराव के हालात बन गये हैं. पूरे प्रदेश बात करें तो बूंदी के नैंनवा में सबसे ज्यादा बीते 24 घण्टो में 105 MM पानी बरसा है. राजस्थान में जयपुर सहित करीब 2 दर्जन जिलों में बारिश का दौर जारी है.
मौसम विभाग जारी कर चुका है बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने कल ही दो दिनों तक अलवर, अजमेर, दौसा, करौली, झुंझनूं, टोंक में जहां भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था. तो वहीं पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही कहीं कहीं इस दौरान भारी बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.
इधर मानसून की बारिश से चलते लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिलने लगी है. प्रदेश के करीब सभी जिलों में जहां दिन का तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है तो वहीं रात का तापमान भी करीब 27 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : वो लड़की जिसने लिखी 2 साल पहले अपनी किस्मत, अब बनना है IAS टीना डाबी