Rajasthan Weather Update: सीकर के फतेहपुर कस्बे में ठिठुरन बढ़ी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में वेदर को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक मौसम में खास परिवर्तन देखने को मिलेगा.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. कई इलाकों में सुबह और शाम को ठंड बढ़ने लगी है. वहीं बाजारों पर इसका खास असर देखने को मिलने लगा है. मौसम विभाग ने 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक ठंड को लेकर खास अपडेट दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आज 1 दिसंबर को मौसम शुष्क रहा. हालांकि राजस्थान में कई शहरों में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया. यहां का तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सिरोही का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
सीकर के फतेहपुर कस्बे एवं क्षेत्र में तापमान में उतार चढ़ाव के बीच सुबह सांझ हल्की सर्दी का असर होने लगा है. सुबह एवं सांझ होने के साथ ही सर्दी अपना असर दिखाना शुरु कर देती है. सर्दी के बढ़ते तेवरों की वजह से सामान्यजन जीवन की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है.
कस्बे में शाम पांच बजे बाद बाजारों में सन्नाटा सा पसरा रहता है. जबकि सूर्यदेव की पधूप की वजह से दोपहर को सर्दी का असर कम ही नजर आता है,लेकिन शाम होने के साथ ही सर्दी अपना रंग जमाने लग जाती है. जिसकी वजह से लोग शाम होने के पहले ही घरों की ओर रुख कर लेते है.
कृषि अनुसंधान केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को को न्यूतम तापमान बढत के साथ 8.0 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री दर्ज किया गया था. मगर आज रविवार को तापमान मे बढोतरी दर्ज की गई है.