weather Update- साइक्लोन मोचा की आहट हुई तेज, राजस्थान समेत इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Weather Update: प्रदेश में बारिश का मौसम कुछ दिन और देखने को मिलेगा. पिछले हफ्ते मौसम परिवर्तन को लेकर भारतीय मौसम विभाग साइक्लोन मोचा को लेकर जो जानकारी सांझा की गई थी. उसका असर अब मौसम पर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए जानकारी दी है.
Weather Update: प्रदेश में अभी बारिश का मौसम कुछ दिन और बना रहेगा. भारतीय मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते मौसम परिवर्तन को लेकर जानकारी दी थी कि आने वाली 7 से 9 मई के बीच बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान मोचा एक्टिव हो जाएगा. इसी के कारण मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा. जिसका असर राजस्थान पर भी पड़ सकता है. साइक्लोंन मोचा की वजह से न सिर्फ देश के पूर्वी हिस्से में बारिश होगी, बल्कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तरप्रदेश में अगले 4 दिन तक मौसम खराब रह सकता है.
यह भी पढ़ेंः 24 घंटे में धरती पर मंडराया खतरा, बंद हो जाएंगे जीपीएस,मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट
बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार चक्रवात मोचा के इस सप्ताह पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दस्तक देने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना हुआ है. जिसके कारण यहां के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है.
10 मई को तूफान का रूप ले सकता है मोचा
मौसम विभाग के अनुसार, इन तीन राज्यों में ओलावृष्टि की आशंका है. वहीं केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मोका चक्रवात को लेकर जानकारी दी। जिसके मुताबिक दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके नजदीक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, 'कम दबाव का यह क्षेत्र यहां पर ही 9 मई को चक्रवात में बदल सकता है। जिसके बाद में दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे बंगाल के साथ ही अंडमान सागर के पूर्वी मध्य खाड़ी के इलाकों में 10 मई को चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है।
8 मई को तेज हवाओं का चलेगा दौर
तूफान केमजबूत होने की दिशा में कई राज्यों में आज, 8मई को तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला बढ़ेगा. मौसम विभाग के पूर्वावुमान के मुताबिक, बंगाल में चक्रवाती तूफान के असर से 10 मई को कुछ जगहों पर 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. चक्रवाती तूफान का असर पूर्वी भारत से लेकर बांग्लादेश और म्यांमार तक पड़ सकता है. ओडिशा राज्य सरकार ने 18 तटीय और आस-पास के जिलों को सतर्क कर दिया है.
राजस्थान में भी मौसम का बदला
वहीं अगर बात की जाय तापमान की तो उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से ठंडी हवाओं और बारिश ने गर्मी से लगातार राहत दी है.राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के सोमवार से मौसम बदल जाएगा. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में अगले 5 दिन के लिए मौसम शुष्क रहेगा. जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिनों के दौरान अनुमान कर अनुसार तेज हवाएं या आंधी (दक्षिण-पश्चिमी दिशा से 15-20 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है.
मेघगर्जन या हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना
पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आज दोपहर बाद आंशिक बादल छाए रहने और छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन या हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. आठ मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में आगामी 48 घंटों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम में यह बदलाव बहुत कुछ बदल देगा.क्योंकि, इस बार बहुत कम गर्मी पड़ी है. इसका असर बारिश पर भी पड़ेगा. किसानों को भी इस बात को लेकर चिंता है कि क्या बारिश इस बार तेज होगी या कम रहेगी.
यह भी पढ़ेंः मालपुरा: बीसलपुर डैम में JEN को चोरी छिपे बोटिंग करना पड़ा भारी, मझधार में फंसी नाव, अटकी सांसे