Weather Update: पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू, मौसम विभाग ने की बड़ी घोषणा
प्रदेश में इस साल 18 जून को मानसून ने दस्तक दी लेकिन मानसून की दस्तक के साथ ही पूरे प्रदेश में मानसून कमजोर बना रहा.
Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में पूरे 3 महीने 18 दिनों तक रहने के बाद अब मानसून (Monsoon) ने विदाई लेनी शुरू कर दी है. राजस्थान के पश्चिमी हिस्से से बीते 24 घटों में मानसून की विदाई का दौर शुरू हो चुका है.
बीती शाम पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) और गुजरात के कुछ हिस्सों से सामान्य तारीख से 19 दिन की देरी से मानसून ने विदाई लेनी शुरू की. उत्तर पश्चिम भारत के भागों के लोअर ट्रोपोस्फेरिक लेवल्स में एंटी साइक्लोनिक सरकुलेशन की स्थापना हो गई है. इसके साथ ही नमी की मात्रा एवं वर्षा में भी पर्याप्त कमी को देखते हुए मौसम विभाग ने अब मानसून की विदाई की घोषणा कर दी है.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather: मानसून की विदाई के साथ ही मौसम ने बदली करवट, गर्मी करने लगी परेशान
प्रदेश में इस साल 18 जून को मानसून ने दस्तक दी लेकिन मानसून की दस्तक के साथ ही पूरे प्रदेश में मानसून कमजोर बना रहा. करीब 15 दिनों की कमजोरी के बाद प्रदेश में मानसून की सक्रियता कई अंतराल में देखने को मिली. इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश दर्ज की गई तो कहीं-कहीं तेज बारिश भी दर्ज की गई.
पूरे मानसून सीजन में अगर बात की जाए तो प्रदेश में बारिश का मिलाजुला असर देखने को मिला लेकिन जाते हुए मानसून के दौरान अगर बीते करीब 3 सप्ताह की बात की जाए तो प्रदेश में झमाझम बारिश ने जमकर राहत दी. बीते 3 सप्ताह में हुई झमाझम बारिश के चलते राजस्थान में इस साल औसत से करीब 23 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.
पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के हिस्सों से मानसून की विदाई हुई शुरू
सामान्य तारीख से 19 दिन की देरी से मौसम ने विदाई लेनी की शुरू
मानसून की वापसी की रेखा बीकानेर, जोधपुर, जालौर, भुज से होकर गुजर रही
अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकांश भागों से विदा होगा मानसून
मानसून वापसी के लिए परिस्थितियां बनी हुई हैं अनुकूल
पिछले साल 28 सितंबर को मानसून की विदाई की हुई थी शुरुआत
2019 में 9 अक्टूबर,2018 में 29 सितंबर,2017 में 27 सितंबर
और 2016 में 15 सितंबर से मानसून की विदाई की हुई थी शुरुआत
15 अक्टूबर तक मानसून के पूरी तरीके से विदा होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की वापसी की रेखा बीकानेर, जोधपुर, जालौर, भुज से होकर गुजर रही है. साथ ही अगले तीन-चार दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकांश भागों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. इसके साथ ही करीब 15 अक्टूबर तक राजस्थान से मानसून के पूरी तरीके से विदा होने की संभावना है.